Rewari: रेवाड़ी शहर के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। सूबे के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री डॉ.बनवारी लाल ने रेवाड़ी शहर को पेयजल व सीवरेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक दर्जन से अधिक प्रोजेक्ट को हरी झंडी दिखाई। रेवाड़ी के वार्ड नंबर 24 से 31 के निवासियों को सीवरेज की समस्या से निजात मिल सके। कालूवास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट यानि एसटीपी की झमता 6.5 एमएलडी से बढाकर 10 मिलियन लीटर प्रति दिन करने की करीब 11 करोड़ रुपये की परियोजना का शिलान्यास किया।
Read Also: अभय चौटाला के निशाने पर क्यों आए भूपेंद्र हुड्डा और BJP सरकार, ऐलनाबाद में किया ये ऐलान ?
वहीं नए गांव में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाले जलघर का उद्घाटन किया। इतना ही नहीं Rewari में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 80 एकड़ में वाटर टैंक बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए ई-भूमि पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि जमीन तलाशने में स्थानीय विधायक को भी प्रयास करने चाहिए।
Read Also: Uttar Pradesh: फिरोजाबाद जेल में बंद आकाश की मौत, परिवार ने जताया विरोध
अमृत-1 में पैसे की बर्बादी के बाद अमृत-2 में शहर की 78 किमी सीवर लाइन को भी रिप्लेश करने के आदेश दिए गए हैं, बता दें कि सीवर ओवरफ्लो का एक बड़ा कारण, शहर के अंदर सीवरेज लाइन को छोटा होना है। इसके अलावा सीवरेज सफाई के दौरान निकलने वाली गंदगी को सड़क पर छोड़ने से होने वाली परेशानियों से बचने के लिए लाखों रुपये की लागत से ग्रैब मशीन खरीद को भी मंत्री की ओर हरी झंडी दे दी गई है। ये मशीन आने के बाद सीवर से निकलने वाली गंदगी सड़कों पर नहीं छोड़ी जाएगी। शहर के लिए अतिरिक्त जैट मशीन भी खरीदने की आदेश दिए गए।
Rewari के गढ़ी बोलनी रोड स्थित जन स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर में अतिरिक्त भवन का शिलान्यास कैबिनेट मंत्री ने किया और अधिकारियों को आदेश दिए कि आम लोगों को पेयजल व सीवर ओवरफ्लो की परेशानी नहीं आनी चाहिए, वहीं लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि पानी को बर्बाद न करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
