सिरसा(सतनाम सिंह): हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने केंद्रीय बजट की सराहना की और कहा कि हरियाणा का बजट भी इस बार शानदार होगा हरियाणा के सीएम और वित्त मंत्री मनोहर लाल सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगे 7 फरवरी को बजट को लेकर सीएम और वित्त मंत्री मनोहर लाल ने बिजली विभाग की मीटिंग बुलाई है।
हरियाणा के 7 सालों से सीएम रहते हुए और पिछले 2 सालों से हरियाणा के वित्त मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा वासियों को अनेक सौगातें दी है, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बिजली विभाग को भी इस बजट में वित्त मंत्री मनोहर लाल अनेक सौगातें देंगे। चौटाला ने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा की आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले और ज्यादा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा का बजट खुशहाली भरा होगा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला ने आंगनवाड़ी महिलाओं को उनकी मांगे पूरा करने का भी आश्वासन दिया है। मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने महिला बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को फोन कर आंगनवाड़ी महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने की अपील भी की है।
Also Read बेफ़िक्र रहें हरियाणवी युवा, जरूरत पड़ी तो निजी क्षेत्र में रोजगार दिलवाने के लिए अन्य रास्ते भी अपनाएंगे- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी, यूनाइटेड अकाली दल और भाजपा मिलकर सरकार बनाएगी उन्होंने कहा कि पंजाब में अमरिंदर सिंह की पार्टी यूनाइटेड अकाली दल और भाजपा का मुकाबला अकाली दल बादल से होगा। रंजीत सिंह चौटाला ने नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान पर भी तंज कसते हुए कहा कि पंजाब की जनता इन दोनों ही नेताओं को नॉन सीरियस नेता मानती है और दोनों ही नेता तमाशा और नोटंकी दिखाने में लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू और भगवंत मान दोनों ही नेता अपना पंजाब में अस्तित्व नहीं बना सके हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी उसी दिन से कश्मीर के रास्ते भी भाजपा के लिए खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कश्मीर में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
