Canada: तनाव से तालमेल की ओर बढ़े भारत-कनाडा के रिश्ते, विदेश मंत्री बोलीं- व्यापार समझौते को फिर गति देने की तैयारी

Canada , India-canada relations, anita anand, pm narendra modi, mark carney, trade agreement, canada, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News,

Canada: कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार को कहा कि दो साल के तनावपूर्ण संबंधों के बाद कनाडा और भारत व्यापार समझौते को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी से काम करेंगे।अनीता आनंद का यह बयान हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में जी-20 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच हुई बैठक के बाद आया है।बैठक में दोनों नेताओं ने एक नए व्यापार समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू करने पर सहमति व्यक्त की।

Read also- राज्य में ‘राष्ट्र-विरोधी’ गतिविधियों में शामिल रहे 31 हजार से ज्यादा लोगों का सत्यापन पूरा- DGP

आनंद ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को टेलीफ़ोन पर दिए गए इंटरव्यू में कहा कि दोनों नेता इस बात पर दृढ़ थे कि यह काम जल्द से जल्द पूरा हो।कार्नी अगले वर्ष की शुरुआत में भारत की यात्रा करेंगे। आनंद ने अगले दशक में गैर-अमेरिकी व्यापार को दोगुना करने के कार्नी के लक्ष्य का उल्लेख किया। कनाडा दुनिया के सबसे अधिक व्यापार-निर्भर देशों में से एक है और कनाडा का 75 प्रतिशत से अधिक निर्यात अमेरिका को जाता है।अमेरिका को होने वाले अधिकांश निर्यात यूएसएमसीए व्यापार समझौते से मुक्त हैं, लेकिन इस समझौते की समीक्षा 2026 में होनी है।Canada  Canada  Canada Canada  

Read also- Ram Mandir Ayodhya : अयोध्या में पीएम मोदी राम मंदिर पर धर्म-ध्वजा फहराएंगे, हर तरफ उत्साह का माहौल

आनंद ने कहा, ‘‘यह विदेश नीति के प्रति एक पूर्णतः नया दृष्टिकोण है जो उस वैश्विक आर्थिक परिवेश के प्रति उत्तरदायी है और इसमें हम स्वयं को पाते हैं।उन्होंने कहा, ‘‘एक नई सरकार है, एक नई विदेश नीति है, एक नया प्रधानमंत्री है और एक नयी विश्व व्यवस्था है जहां देश अधिक संरक्षणवादी होते जा रहे हैं और यह एक व्यापारिक राष्ट्र के रूप में कनाडा के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है।कनाडा और भारत के बीच संबंध तब तनावपूर्ण हो गए थे जब कनाडाई पुलिस ने जून 2023 में वैंकूवर के पास एक कनाडाई सिख कार्यकर्ता की हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया था।Canada  Canada 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *