Canada Case: कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ा हुआ है।इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को दो टूक जवाब दिया है।कनाडा में जारी घटनाक्रम को लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ‘कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है। विदेश मंत्री ने आगे कहा है कि इंडियन डिप्लोमैट्स पर निगरानी रखी जा रही है, जो अस्वीकार्य है। कनाडा में चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस दिया जा रहा है।
Read Also: केंद्र सरकार ने शुरू किया भारत आटा और चावल की खुदरा बिक्री, जानें कीमत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा में हिंदू मंदिर को निशाना बनाए जाने की खालिस्तानी चरमपंथियों के हमले की निंदा की और इसको लेकर कनाडा को दो टूक नसीहत भी दी है। इस घटना को चिंताजनक बताते हुए विदेश मंत्री ने कनाडा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।
Read Also: संसद सदस्यों ने देशबंधु चित्तरंजन दास को श्रद्धासुमन अर्पित किए
इससे पहले कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों के हमले पर पीएम मोदी ने भी कड़ा बयान दिया था।पीएम मोदी ने कहा कि मैं कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर जानबूझकर किए गए हमले की कड़ी निंदा करता हूं।हमारे राजनयिकों को डराने-धमकाने की कायरतापूर्ण कोशिशें भी उतनी ही भयावह हैं।हिंसा के ऐसे कृत्य कभी भी भारत के संकल्प को कमजोर नहीं करेंगे।हम कनाडा सरकार से न्याय सुनिश्चित करने और कानून के शासन को बनाए रखने की उम्मीद करते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App