Tripura: CM माणिक साहा का दावा, कहा- राज्य की दोनों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी बीजेपी

Tripura: CM Manik Saha's claim, said- BJP will win both the Lok Sabha seats of the state, Tripura, Political news in hindi, Totaltv news in hindi, Tripura CM Manik Saha said, only BJP will register victory. BJP will register victory on both the Lok Sabha seats of the state.

Tripura: त्रिपुरा (Tripura) में जारी चुनावी प्रचार अभियान के बीच मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य की दोनों सीटों पर जीत का दावा किया है। शनिवार को मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कंचनपुर में पूर्वी त्रिपुरा निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार महारानी कृति देवी सिंह देबबर्मा के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में विपक्ष मैदान से बाहर है और इस बार मुकाबला दोनों सीटों के उम्मीदवारों के बीच है कि कौन ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करेगा।

Read Also: Odisha: लू से बचने के लिए ओडिशा सरकार ने मजदूरों के काम के घंटे किए सीमित, स्पोर्ट्स एक्टिविटी पर लगाई रोक

सीएम ने कहा कि बिप्लब कुमार देब और महारानी कृति देवी सिंह देबबर्मा के बीच मुकाबला है कि कौन ज्यादा वीटों के अंतर से जीतेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो (बिप्लब कुमार देब) जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार पीएम बनने का दावा भी किया। इस बीच, महारानी कृति ने अपनी जीत पर भरोसा जताया और इसका श्रेय अपनी दादी महारानी कंचन प्रभा देवी को दिया। महारानी कृति की दादी के नाम पर ही कंचनपुर का नाम रखा गया है। मुख्यमंत्री माणिक साहा ने यहां महारानी कंचन प्रभा देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनको नमन किया।

Read Also: Political News: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री को जेल भेजना तानाशाही-कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी 

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि हमने कंचनपुर क्षेत्र में रैली आयोजित की है। लोग बहुत खुश हैं, वो चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनें। पीएम ने हमें जो लक्ष्य दिया था वो करीब 370 का था, लेकिन मुझे यकीन है कि त्रिपुरा में हमें दो सीटें मिलेंगी। ये भी तय है कि पश्चिम त्रिपुरा और पूर्वी त्रिपुरा में 2019 की तुलना में हमें ज्यादा वोट मिलेंगे। यहां बिप्लब कुमार देब और महारानी कृति देवी सिंह देबबर्मा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि वो जीतेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *