Cancer Risk: भारत को विश्व की ‘कैंसर राजधानी’ के तौर पर भी जाना जाने लगा है और ये घातक बीमारी(Cancer ) अपने पैर पसारती ही जा रही है। यही नहीं इस बीमारी के होने के नए-नए कारण भी सामने आ रहे हैं। कार की सीट भी किसी इंसान को कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में ला सकती है एक नए शोध में ऐसा बड़ा और चिंताजनक खुलासा हुआ है।
Read Also: Delhi News: पहले स्कूलों और अब दो अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी !
आपको बता दें, लोगों में Cancer होने के नए-नए कारण सामने आ रहे हैं। अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक शोध किया है जिसके अनुसार कार की सीटें कैंसर का कारण बन सकती हैं। मगर कार की सीट से कैंसर कैसे हो सकता है और भारत में इसका कितना खतरा है आइए जानते हैं?
कार की सीट से ऐसे बढ़ा कैंसर का खतरा
भारत दुनिया की सर्वाधिक आबादी वाला देश है और वहीं भारत वाहनों की संख्या मामले में भी विश्व के टॉप 5 देशों में शामिल है। इसलिए इस शोध के मुताबिक कैंसर(Cancer ) का खतरा भी उतना ही बड़ा है। देश में पिछले एक दशक में कार खरीदने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक शोध में यह खुलासा किया है जोकि बेहद चिंताजनक है। दरअसल, सबसे खतरनाक केमिकल वह है जो किसी कार की सीटें बनाने वाली फोम में होता है। कार सीट कवर में अग्निरोधी रसायनों का उपयोग किया जाता है। अध्ययन के अनुसार, गाड़ियों की सीट में लगी फोम के कारण वाहन के अंदर हवा में रासायनिक तत्व घुल जाते हैं, जो सांस के जरिए आपके शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। मतलब, जितना अधिक समय आप अपनी कार के अंदर बैठकर बिताएंगे, कैंसर के नजदीक उतना ही जाएंगे। पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के अध्ययन में ये बड़ा दावा किया गया है।
Read Also: हरियाणा में कक्षा 10 का रिजल्ट हुआ जारी, 95.22 फीसदी बच्चे हुए पास-ऐसे देखें परिणाम
गौरतलब है, भारत को विश्व की ‘कैंसर राजधानी’ कहा जाने लगा है। शोधकर्ताओं का अनुमान के मुताबिक साल 2050 तक देश में कैंसर(Cancer ) के मरीजों की संख्या सालाना 35 मिलियन (3.5 करोड़) तक पहुंच सकती है। पिछले दशक के आंकड़ों पर अगर नजर डालेंगे तो भारत में इस गंभीर और जानलेवा बीमारी के मामले साल दर साल तेजी से बढ़ रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
