(सुनील जिंदल): गोहाना के कांग्रेस के विधायक जगबीर मलिक ने बीजेपी और जेजेपी सरकार को लेकर बारिश के कारण खेतो में जलभराव होने से खड़ी धान की फसल खराब होने और प्रदेश में बढ़ती मंहगाई,बेरोजगारी,अपराध को लेकर निशाना साधा है। आज जगबीर मलिक गोहाना में अपने निवास स्थान पर एक प्रेस वार्ता कर कहा कि आज बारिश की वजह से प्रदेश भर में किसानों की फसलें खराब हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान गोहाना हल्के के दर्जनों गांवों में हुआ है। बारिश के पानी के कारण खेतो में खड़ी धान की डूबने से खराब हो गई है। धान की फसल पक पर तैयार हो चुकी है वह मंडी में आने वाली थी मगर बारिश की वजह से किसान को बहुत नुकसान हुआ है। मेरी सरकार से मांग है खराब फसल के मुआवजे के लिए स्पेशल गिरदावरी के आदेश देने चाहिए और किसान को प्रति एकड़ पचास हजार मुआवजा दिया जाए।
आज किसान से फसल बीमा को कंपनिया 40 हजार करोड़ कमाई कर चुकी है जब किसान के मुआवजे की बात आती है तो किसान को कुछ नही मिलता है।हुड्डा पार्टी अध्यक्ष के चुनाव लडने के बारे में जानकारी नहीं है मगर वे सोनिया गांधी से देश और प्रदेश के हालातो के बारे में चर्चा करने के लिए मिले थे। नशा कारोबारियों और अपराधियों के ऊपर मकान तोड़ने को लेकर कहा कि प्रदेश में अपराधियों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए मगर सरकार तब कहां सोई रहती है जब अपराध और नशे का कारोबार होता है तब कार्यवाही नहीं होती पानीपत में एक पुलिस के कांस्टेबल ने इसलिए इस्तीफा दे दिया की अपराधियों पर पुलिस कार्यवाही करने की बजाय छोड़ देती है प्रदेश में क्राइम चरम पर है सरकार का क्राइम पर कोई कंट्रोल नही है। अगर उन पर कार्यवाही करनी है अपराध होते ही करनी चाहिए उन पर जुर्माना भी वसूला जा सकता है।
Read also:दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच 2 ने नीरज बवानिया गैंग के गुर्गे प्रवीण उर्फ विक्रांत को किया गिरफ्तार
तीसरे मोर्चे को लेकर भी जगबीर मलिक ने कहा कि इनलो हर साल कार्यर्कम करती है इनलो ऐसे कार्यकम करने से अपना जनाधार नहीं बढ़ा सकती है। जेजेपी और इनलो खत्म हो चुकी है। कांग्रेस के बगैर बीजेपी से मुकाबला किया नहीं जा सकता । तीसरा मोर्चा कांग्रेस के राज में भी बना था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
