(आकाश शर्मा)- ROHIT SHARMA– भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के विदेशी टेस्ट शतक को लेकर चल रही चर्चाओ पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कहा कि बाहर क्या कहा जा रहा है, वह उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते। केवल अपनी टीम के बारे में जानते है, कि हम बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान देते है।
भारत गुरुवार को यहां केंसिंग्टन ओवल में तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती वनडे में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। लगभग पांच साल के विदेशी टेस्ट शतक के सूखे के बाद, कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाया था। जिस पर कोहली के प्रदर्शन पर चर्चाओं का बाजार गर्म हों गया।
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के पहले वनडे मैच से पहले मीडिया के साथ बातचीत में कहा, देखिए, मैंने कई बार इस सवाल का जवाब दिया है। हमें बाहर क्या कहा जा रहा है, उस पर ज्यादा ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं क्योंकि वे नहीं जानते कि टीम के भीतर हमारी क्या बातचीत होती है और हम इसे इसी तरह रखना चाहेंगे। हमारा ध्यान इस बात पर रहता है कि टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से सर्वश्रेष्ठ कैसे प्राप्त किया जाए और टीम को गेम और सीरीज जीतने में कैसे मदद की जाए। अब हमारा ध्यान तीन एकदिवसीय मैचों और खिलाड़ियों को मौके देने पर है, इसलिए मैं खुद को इसमें शामिल रखना चाहता हूं।
Read also-अब हाथ दिखाने से ही हो जाएगी पेमेंट, गजब की टेक्नोलॉजी
कैरेबियाई धरती पर बेमिसाल रिकॉर्ड
विराट वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की उनके घर में घुसकर जमकर धज्जियां उड़ाते है। यह बात हम नहीं, बल्कि आंकड़े बयां कर रहे हैं। कोहली ने वनडे में कैरेबियाई धरती पर अब तक कुल 17 पारियां खेली हैं और 58 की औसत से 825 रन बना डाले हैं। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान के बल्ले से 4 सेंचुरी और 3 फिफ्टी निकली है। यानी अगर आंकड़ों की माने तो सीरीज के पहले वनडे में विराट एकबार फिर बल्ले से जमकर धमाल मचा सकते है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
