Muzaffarnagar Accident– उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। रामपुर के पास नेशनल हाईवे 58 पर कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने ये जानकारी दी।
सर्कल ऑफिसर विनय गौतम ने बताया कि ये सड़क हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ। दिल्ली नंबर की सियाज कार पंजाब नंबर के 22 टायर वाले ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया।..Muzaffarnagar Accident
उन्होंने कहा कि कार हादसे में कार सवार छह लोगों की अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया,जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।
Read also- 16 साल बाद हमास ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण खो दिया’, इजरायल के रक्षा मंत्री का दावा
विनय गौतम, सर्कल ऑफिसर ने बताया कि “आज प्रात करीब चार बजे मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए ट्रक का जो पंजाब का था और एक सियाज कार जो दिल्ली नंबर की थी और सहादरा के संभवत इसमें रहने वाले छह व्यक्ति थे। अब वो कार जो है ट्रक के पिछले हिस्से में काफी जोर से टक्करा गई। पूरी कार ट्रक के अंदर घुस गई ट्रक के बीच में। जब पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने क्रेन की मदद से और जन सहयोग से उसे निकलवाया। सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे लेकिन फिर भी सभी को जिला अस्पाल भिजवा कर चेक अप कराकर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, तो परिवार जन को इस बारे में सूचना दी गई है। इस संबंध में वैधानिक कार्रवाई करेंगे।
PTI
So
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

