Air Conditioner News: दिल्ली -एनसीआर में इन दिनों भीषण गर्मी हो रही है। गर्मी से राहत पाने, शरीर के तापमान को नियंत्रित बनाए रखने के लिए अक्सर लोग एयर कंडीशनर (एसी) का इस्तेमाल करते है।आपको बता दें कि गर्मियों में धड़ल्ले से इस्तेमाल किए जाने वाले एसी से सेहत को कई प्रकार के नुकसान भी हो सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार एसी वैसे तो सुरक्षित है।
Read also-वक्फ कानून के विरोध में दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कर रहा विचार, कल भी होगी सुनवाई
एसी में ज्यादा समय तक रहने के कारण शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। एयर कंडीशनर (एसी) अधिक यूज करने से आंखों, सांस की समस्याओं और मेटाबॉलिज्म भी नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।आइए जानते हैं कि एसी हमारी सेहत के लिए किस-किस तरह से नुकसानदायक हो सकता है।
एसी से होने वाली समस्याएं
1.सिरदर्द होना – एसी यूज करना सामान्यत सही रहता है लेकिन दिनभर एसी में बने रहने से आपको सिरदर्द, सूखी खांसी, चक्कर आने-मतली, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी और थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
2.श्वसन संबंधी समस्याओं होना – हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार गर्मी के दिनों में लोग अधिकतर समय एसी व कूलर में बिताते है। एसी में रहने वाले लोगों को अन्य लोगों की तुलना में श्वसन संबंधी समस्याएं नाक मार्ग में जलन, सांस लेने में परेशानी हो सकती है। कई बार एसी में ज्यादा देर तक सोने से त्वचा में खुश्की हो सकती है ।