CBSE Result: सीबीएसई (CBSE) कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, जिसमें लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। सोमवार 13 मई को घोषित किए गए परिणाम में 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।
Read Also: Hand of God: क्या सच में मौजूद है ब्रह्मांड में “भगवान का हाथ”, जानें क्या है रहस्य?
छात्रों से आगे छात्राएं- बता दें, बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल लड़कियों के पास होने 6.40 प्रतिशत बेहतर रही है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में 91.52 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों के पास होने का प्रतिशत 85.12 फीसदी है। इसके अलावा 50 फीसदी ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी पास हो हुए हैं।
Read Also: UP Accident News: यूपी के संभल में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत 17 घायल
पास होने वाले छात्रों का आंकड़ा- एक अधिकारी ने कहा, कुल 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं, जबकि 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। 1.22 लाख से ज्यादा छात्रों को ‘कम्पार्टमेंट’ में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस साल ये संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है। इस बार 7,126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 16.21 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitterw
