Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, शमी, कुलदीप व श्रेयस की वापसी और रोहित शर्मा हैं कप्तान

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का आज ऐलान हो गया है। टीम इंडिया में शमी, कुलदीप व श्रेयस की जहां वापसी हुई है वहीं रोहित को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें 8 टीमों के बीच फाइनल मुकाबले समेत कुल 15 मैच खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला कराची में 19 फरवरी को होगा।

Read Also: ट्रेनी डॉक्टर से रेप-हत्या मामले में आरोपित संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को होगा सजा का ऐलान

आपको बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी-2025(Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया की घोषणा शनिवार को कर दी गई है। टीम इंडिया में शमी, कुलदीप व श्रेयस की जहां वापसी हुई है वहीं रोहित को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम इंडिया में प्रतिभाशाली बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह का इस प्रतिष्ठित वनडे टूर्नामेंट में खेलना उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। टीम में ऋषभ पंत और केएल राहुल दो विकेट कीपर होंगे, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है, जिसकी घोषणा घरेलू इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों के लिए की गई है।

टीम में हर्षित राणा को केवल इंग्लैंड सीरीज खेलने के लिए चुना गया है। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “बुमराह को पांच सप्ताह के लिए आराम करने के लिए कहा गया है और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।” वहीं करुण नायर घरेलू क्रिकेट में 752 रन बनाने के बावजूद टीम में नहीं चुने गए।

Read Also: मां बनी कुमाता, 6 माह की बच्ची की हत्या कर शव को शहीद नगर कब्रिस्तान में दफनाया

ChampionsTrophy 2025 के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप, यशसवी जायसवाल, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *