(अजय पाल)- रविवार 25 जून को वंदे भारत ट्रेन में अजीबोगरीब घटना देखने को मिली। वंदे भारत ट्रेन में उस समय अफरा तफरी का माहौल मच गया जब य़ुवक दवे पाव बिना टिकट के वंदे भारत ट्रेन में घुस गया और खुद को शौचालय में बंद कर लिया। और शौचालय से बाहर आने के लिए मना करने लगा।
अफरा तफरी का माहौल मचा – देश की बहुचर्चित ट्रेन वंदे भारत सुर्खियों में बनी हुई है।बिना टिकट य़ात्रा कर रहे युवक ने पहले खुद को शौचालय में बंद किया जैसे ही अपिरिचित युवक के शौचालय में बंद होने की खबर यात्रियों को पता लगी । ट्रेन में अफरा तफरी का माहौल मच गया ।टीटी समेत अन्य स्टाफ ने युवक को शौचालय से बाहर आने के लिए कहा लेकिन युवक बाहर नहीं आया। यात्री को बाहर निकालने के लिए ट्रेन के दरवाजे को काटा गया। तब जाकर युवक को सकुशल ट्रेन से बाहर निकाला जा सका।
Read also – मुख्यमंत्री केसीआर 30 जून से आदिवासियों को बंजर भूमि का मालिकाना हक वितरित करेंगे
बिना टिकट लिए यात्रा कर रहा युवक- प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की पहचान नहीं हो सकी वहीं युवक बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकडा गया। जब अधिकारियों ने युवक से गहन पूछताछ की तब युवक ने बताया कोई व्यक्ति उसका पीछा कर रहा था। उससे बचने के लिए युवक ट्रेन में सवार हो गया। कासरगोड तिरुवनंतपुरम वंदे भारत ट्रेन का यह मामला था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार युवक केरल के कासरगोड से ट्रेन में चढ़ा था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

