Charkhi Dadri: सफाईकर्मी फिर से आंदोलन की राह पर, लगेंगे गंदगी के ढेर

Charkhi Dadri: Trahadónan di Safai ta atrobe riba e kaminda di agitashon, lo tin monton di sushedat

Charkhi Dadri: हरियाणा में सफाईकर्मी फिर से आंदोलन की राह पर आ गए हैं। सफाई कर्मियों द्वारा जहां फिर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है वहीं विधानसभा चुनाव में सरकार को आईना दिखाने की बात भी कही है।  ऐसे में सफाईकर्मी हड़ताल पर जाने के चलते शहरों में गंदगी के ढेर लग सकते हैं। सफाई कर्मियों के प्रदर्शन में एसकेएस भी समर्थन में पहुंची और सरकार से मांगें पूरी करने की मांग उठाई है।

Read Also: Baba Ramdev: बाबा रामदेव और बालकृष्ण को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, बंद हुआ अवमानना का केस

बता दें कि मंगलवार को Charkhi Dadri के नगर परिषद कार्यालय में प्रधान सूरज कुमार की अगुवाई में सफाईकर्मी एकजुट हुए है और रोष मीटिंग कर प्रदर्शन किया है। सफाई कर्मियों ने कहा है कि उनकी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार से समझौता होने के बाद भी लागू नहीं किया है। इस बार वे आर-पार की लड़ाई के मूढ में हैं और हड़ताल पर गये तो गंदगी के ढेर लगेंगे। जिसकी सरकार जिम्मेदार होगी।

Read Also: Bhalswa Dairy: भलस्वा डेयरी में सड़क पर हजारों लोगों का प्रदर्शन, सताने लगा घर से बेघर होने का डर

इसके साथ ही समर्थन में पहुंचे  SKS प्रधान कृष्ण उण ने कहा है कि बार- बार सरकार अवगत करवाने के बाद भी कर्मचारियों की मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। सफाई कर्मियों की मुख्य मांगों में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, HKRN को खत्म करना, रेगुलर कर्मियों की तर्ज पर भत्ते देने सहित 15 सूत्रीय मांगें हैं। अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो SKS के अलावा अन्य कर्मचारी संगठनों के सहयोग से विधानसभा चुनाव में सरकार की नीतियों का विरोध कर आईना दिखाएंगे। साथ ही सरकार द्वारा समाधान नहीं करने पर चुनावों में विरोध करने का निर्णय लिया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *