(अजय पाल)Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।राष्ट्रीय लोक दल ( RLD ) ने आज यानी सोमवार को अधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी ( NDA ) में शामिल होने का ऐलान कर दिया है.रालोद अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने काफी सोच-समझकर और विमर्श के बाद यह फैसला लिया है.रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने एनडीए में जाने पर अपना रुख स्पष्ट किया और कहा मैंने अपने सभी विधायकों से बात कर ली है।हमें अल्प समय में फैसला लेना पड़ा. परिस्थितियां ऐसी थी कि NDA के साथ जाने का फैसला लिया। वहीं जयंत चौधरी आगे कहते है कि हमारे सभी कार्यकर्ता हमारे साथ है ।
Read also-किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए राजस्थान के श्रीगंगानगर में कर्फ्यू लगा
जयंत चौधरी ने सोच समझकर लिया फैसला – हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयंत चौधरी के दादा व पूर्व यूपी सीएम चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही अटकले लगाई जा रही थी कि जयंत चौधरी विपक्षी गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं। आज NDA में शामिल होकर जयंत चौधरी ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
Read also-Manish Sisodia Bail: भतीजी की शादी में शामिल होंगे मनीष सिसोदिया, कोर्ट से मिली 3 दिन की अंतरिम जमानत
RLD प्रमुख ने बोल दी बड़ी बात- राष्ट्रीय लोकदल ने ये फैसला ऐसे समय में लिया। जब लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही समय बचा है। रालोद के इस कदम से विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को बड़ा झटका लगा है। रालोद से पहले ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी इंडिया गठबंधन का साथ छोड चुके है।बता दें कि वेस्ट यूपी एक जाट-मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना गया है, जहां राष्ट्रीय लोकदल की मजबूत पकड़ मानी जाती है.लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी का NDA में शामिल होने से वोटों पर खासा प्रभाव पड़ेगा । 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इनमें से 27 में से 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि 8 सीटें विपक्षी पार्टियों के खाते में चली गई थीं, जिनमें 4 पर समाजवादी पार्टी और 4 पर बहुजन समाज पार्टी ने जीत हासिल की थी.लेकिन रालोद एक भी सीट नहीं मिली।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
