chhath puja: देशभर में छठ महापर्व की धूम, बाजारों में बढ़ी रौनक और लोगों में भारी उत्साह

chhath puja: Chhath festival celebrated across the country, increased brightness in the markets and great enthusiasm among the people.

chhath puja: दिवाली के बाद छठ पूजा पर्व आता है और इस पर्व को पूर्वांचल और उत्तरांचल के लोग बड़े धूमधाम से मना रहे है। उनके लिए ये पर्व महापर्व माना जा रहा है  छठ पूजा पर्व को लेकर बाजार में रौनक दिखाई दे रही है खासकर महिलाएं छठ पूजा के सामान की खरीददारी कर रही है। छठ पूजा पर्व का सामान रखने वाले दुकानदार भी काफी खुश नजर आ रहे है। क्योंकि पर्व को लेकर उनका रोजगार अच्छा चलता है। दिवाली की तीन दिन बाद ये पर्व आता है और छठी तक चलता है। चार दिन का ये पर्व होता है। स पर्व में डूबते सूरज को अर्घ दिया जाता है।

Read Also: Dengue: स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, बढ़ रहे डेंगू के मामले रोकने में असफल

बता दें कि पूर्वांचल और उत्तरांचल के लोगों के लिए दिवाली के बाद आने वाला छठ पर्व महापर्व माना जाता है इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है। छठ पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक बढ़ जाती है । हालांकि इस पर्व को पहले उत्तराखंड और बिहार में मनाया जाता था लेकिन जब से उत्तराखंड और बिहार के लोग हरियाणा पंजाब में काम करने के लिए आने लगे और यहां रहने लगे तब से इस पर्व को हरियाणा पंजाब में भी मनाया जाने लगा है।

छठ पर्व की खरीदारी करने आई महिला से जब इस बारे में बात की तो उन्होंने बताया कि छठ पूजा में तीन दिन का व्रत रखा जाता है और चौथे में व्रत को खोला जाता है मीठा बनाकर इस त्यौहार को मनाया जाता है। चौथे दिन विसर्जन किया जाता है । इस पर्व में दोनों टाइम जल में खड़ा होना होता है।

Read Also: हरियाणा विधानसभा सत्र का शेड्यूल हुआ जारी, तीन दिवसीय होगा शीतकालीन सत्र

इसके साथ ही उन्होंने कहा दो दिन जल में खड़े होते है और तीसरे दिन विसर्जन किया जाता है। वहीं छठ पर्व का सामान रखने वाले दुकानदार भी काफी खुश है क्योंकि इस पर्व पर उनका रोजगार अच्छा चलता है। दुकानदारों ने बताया कि पिछले 15 साल से वो छठ पर्व का सामान लगाते है। उन्होंने बताया कि ये पूजा दिवाली के तीन दिन बाद शुरू होती है और दिवाली के 6 दिन बाद खत्म हो जाती है । उन्होंने बताया कि इसके लोग दिवाली से भी बड़ा पर्व मानते है और त्यौहार पर डटकर खर्च करते है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *