Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का अवैध हथियार कारखाना नष्ट कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का हथियार कारखाना नष्ट कर दिया है।
Read Also: BJP: पीएम मोदी ने बिहार चुनाव पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ताओं से किया संवाद
पुलिस ने बताया कि जिले में जारी नक्सल रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों के हथियार कारखाने के संबंध में जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि जानकारी मिलने के बाद एक खोजी अभियान के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दल ने सोमवार को जिले के गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण कारखाने को नष्ट कर दिया। Chhattisgarh
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 17 राइफल (सभी चालू हालत में), हथियार बनाने के उपकरण, मशीन, हथियार बनाने के पुर्जे तथा हथियार निर्माण का सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले की पुलिस की नयी रणनीति और लगातार नक्सल रोधी अभियान के कारण माओवादियों के नेटवर्क पर लगातार प्रहार हो रहा है। Chhattisgarh
Read Also: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज भव्यता के साथ मनाई जाएगी देव दीपावली, CM योगी भी करेंगे शिरकत
अधिकारियों ने बताया कि सुकमा पुलिस इस बड़ी कार्रवाई के माध्यम से सभी भटके हुए नक्सलियों और उनके समर्थकों से अपील करती है कि आत्मसमर्पण करने वाले हर नक्सली को पूरी सुरक्षा और सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों की कार्यवाही का उद्देश्य केवल नक्सलवाद का उन्मूलन ही नहीं, बल्कि क्षेत्र में स्थायी शांति और विकास की स्थापना भी है। उन्होंने कहा कि जो भी माओवादी हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उनके लिए शासन की पुनर्वास नीति के अंतर्गत सम्मानजनक जीवन की पूरी गारंटी है। Chhattisgarh
