Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी 2 साल की यात्रा को सेवायात्रा बताते हुए प्रदेशवासियों के नाम भावनात्मक संदेश दिया है। इस संदेश में सीएम साय ने बीते दो वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और भविष्य की प्रतिबद्धताओं को साझा किया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने संदेश की शुरुआत “जय जोहार” के साथ करते हुए कहा कि बीते दो वर्ष उनके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण वर्ष रहे। उन्होंने कहा कि यह समय केवल शासन का नहीं, बल्कि सेवा और समर्पण का था, जहां जनता के साथ चलने और उनकी मुस्कान में अपने दायित्व को देखने का अवसर मिला।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इन दो वर्षों में राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के हर कोने तक विकास की रोशनी पहुँचाने का प्रयास किया। किसानों की मेहनत को सम्मान देने के लिए सुविधाएँ बढ़ाई गईं, ताकि उन्हें अपनी उपज का पूरा मूल्य समय पर मिल सके। युवाओं के भविष्य को मजबूत करने के लिए नई भर्तियाँ, प्रशिक्षण कार्यक्रम और औद्योगिक अवसरों के द्वार खोले गए। सरकार का उद्देश्य है कि हर युवा को आगे बढ़ने का समान अवसर मिले। आदिवासी अंचलों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया, जिससे उन क्षेत्रों तक भी विकास पहुँचे जहाँ पहले उम्मीदें कमज़ोर थीं। Chhattisgarh
Read Also: एलडीएफ के आखिरी‑मिनट के कल्याणकारी कदम नाकाम, ज्यादातर वार्डों में यूडीएफ आगे
2 साल पूरा होने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए नए कदम उठाए गए हैं, ताकि हर घर में आत्मविश्वास का माहौल बने। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब शासन जनता के द्वार पर है। प्रशासन और जनता के बीच की दूरी घटकर सहभागिता में बदल रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्षों में शिक्षा, रोजगार, कृषि और ग्रामीण विकास पर और तेज़ी से काम किया जाएगा। उनका लक्ष्य है एक आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़, जहाँ किसान को गर्व हो, युवा को अवसर मिले और हर नागरिक को यह विश्वास हो कि शासन उसके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से इस विकास यात्रा में सुझाव, परिश्रम और विश्वास के साथ साथ देने की अपील की। Chhattisgarh
