Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार यानी 26 अक्टूबर को एक इमारत में आग लगने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी। सीनियर पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि देर शाम देवेंद्र नगर थाना इलाके के अंतर्गत मिनी माता चौक के करीब एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग की लपटें देखी गईं, जिसके बाद पुलिस दल को घटनास्थल के लिए भेजा गया। Chhattisgarh:
Read Also: अमित शाह आज करेंगे भारत-बांग्लादेश सीमा पर नये यात्री टर्मिनल का उद्घाटन
उन्होंने बताया कि दमकल और एम्बुलेंस के साथ पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि परिसर में प्रवेश करने पर घना धुआं था और एक पुरुष और महिला बेहोश पड़े थे, दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Read Also: कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित, 17 उपाध्यक्ष, 71 महासचिव और 16 कार्यकारिणी सदस्य बने
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अन्य को बचा लिया गया है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है। अधिकारी ने बताया, आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है। आग लगने से पहले लोगों ने धमाके की आवाज सुनी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
