Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में 32 साल के शख्स ने एकतरफा प्रेम में महिला और उसके बेटे समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार 18 मई को ये जानकारी दी।
Read Also: Elorda Cup: एलोर्डा कप का हुआ समापन, भारतीय मुक्केबाजों ने 2 स्वर्ण समेत कुल 12 पदक जीते
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने बताया कि जिले के सलिहा थाना एरिया के थरगांव में मनोज साहू ने एकतरफा प्रेम में मीरा साहू, उसके पांच साल के बेटे आयुष, मीरा के पिता हेमलाल साहू, मां जगमोती साहू और बहन ममता साहू की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को फांसी लगा लिया। शर्मा ने बताया कि जब ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी तब गांव के लिए पुलिस दल रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि परिवार के पांच सदस्यों के शवों को एक घर से बरामद किया गया। शवों पर कुल्हाड़ी से मारे जाने के निशान हैं। मनोज का शव उसी परिसर में लटका मिला। मनोज साहू थरगांव का ही निवासी है। शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि मनोज बीती रात कुल्हाड़ी लेकर हेमलाल साहू के घर में घुसा। परिवार के सदस्य सो रहे थे तब उनकी हत्या कर दी और उसी घर के एक कमरे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मनोज गांव में दर्जी का काम करता था। वो मीरा से एकतरफा प्यार करता था। मनोज ने पूर्व में मीरा को विवाह का प्रस्ताव दिया था, जिसे मीरा ने अस्वीकार कर दिया था।
Read Also: Vitamin C Rich Fruits: भीषण गर्मी में किसी वरदान से कम नहीं विटामिन C से भरपूर फल, जानें क्या हैं खाने के फायदे ?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2017 में मीरा ने कथित तौर पर उसके और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के आरोप में मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। शर्मा ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
