Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार 16 जनवरी को सुरक्षा बलों से हुई भीषण मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की टीम नक्सल रोधी अभियान पर थी। Chhattisgarh:
Raed Also: PM मोदी ने किया भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो का उद्घाटन
अधिकारी ने कहा कि शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। उन्होंने बताया कि तीन जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट जंगल युद्ध इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की पांचवीं बटालियन और सीआरपीएफ की 229वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल हैं।
Raed Also: मनु, गुकेश समेत चार खिलाड़ियों को राष्ट्रपति मुर्मू ने दिये खेलरत्न पुरस्कार
अधिकारी ने कहा, “शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर हो गए। इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है और जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।” उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इसके साथ ही इस महीने अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे जा चुके हैं। बीजापुर जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों से मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत पांच माओवादी मारे गए थे। पिछले साल राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 219 नक्सलियों को ढेर किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter