Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान राजू अय्यम को पुलिस अधिकारियों और लोगों ने दी श्रद्धांजलि। राजू अय्यम डीआरजी यूनिट में थे। गुरुवार 20 मार्च को बस्तर इलाके में सुरक्षा बलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया।
Read Also: लिवर की सेहत के लिए खतरनाक हैं ये 2 चीजें, जानें इनके विकल्प और बचाव के तरीके
बता दें, बीजापुर जिले में 26 नक्सली ढेर किए गए, जबकि बीएसएफ और डीआरजी की टीमों ने मिलकर कांकेर में चार नक्सलियों को मार गिराया। एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार 20 मार्च की सुबह 7 बजे, बीजापुर और दंतेवाड़ा की सीमा के पास वाले जंगल में मुठभेड़ हुई। ये तब हुई जब सुरक्षा बलों की टीम गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।