MK Stalin on Budget: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट पर शनिवार को कहा कि इसमें राज्य के साथ भेदभाव किया गया है।उन्होंने कहा कि 37,000 करोड़ रुपये की आपदा राहत और चेन्नई मेट्रो रेल के दूसरे फेज के लिए फंड देने की अपील नहीं सुनी गई।
तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके ने केंद्र पर बजट में धोखा देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को राज्यव्यापी प्रदर्शन किया।पार्टी का ये प्रदर्शन तब हो रहा है, जब सीएम एम.के. स्टालिन ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की मीटिंग का बॉयकॉट करेंगे।पार्टी ने बजट के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया, जिसकी अगुवाई सांसदों और विधायकों ने की।
Read also-उत्तर प्रदेश के बलिया में भीषण ट्रक हादसा ,1 की मौत; 15 घायल
चेन्नई में डीएमके सांसद दयानिधि मारने ने कहा, “उन्होंने कहा था कि वे 400 सीटों जीतेंगे लेकिन उन्हें केवल 240 सीटें मिलीं। तब उन्हें चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की दो बड़ी पार्टियों के सपोर्ट की ज़रूरत पड़ी। उनमें भी क्या मोदी दोनों के प्रति ईमानदार थे? नहीं। उन्होंने हिंदी बोलने वाले बिहार में बाढ़ राहत के लिए नीतीश कुमार को 35,000 करोड़ रुपये दिए लेकिन उन्होंने चंद्रबाबू नायडू को धोखा दिया। बजट में कहा गया है कि उन्हें 16,000 करोड़ रुपये मिलेंगे लेकिन वो केंद्र नहीं देगी।
Read also-राज्यसभा का कल से दो दिवसीय विषय-बोध कार्यक्रम का शुभारंभ होगा
पार्टी के एक और सांसद कलानिधि वीरस्वामी ने कहा, “बीजेपी 240 सीटों के साथ अल्पमत की सरकार चला रही है। वो कहते हैं कि उत्तर प्रदेश उनका इलाका है लेकिन वो वहां से भी हार गए। केंद्रीय बजट में केवल दक्षिण भारत के राज्यों के साथ ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र जैसे राज्यों के साथ भी भेदभाव किया गया है क्योंकि वहां से भी वो हार गए।उन्हें सरकार चलाने के लिए दो राज्यों के समर्थन की जरूरत है। यहां तक की आपने वाले चुनावों को भी न देखते हुए उन्होंने दोनों राज्यों को हजारों करोड़ रुपए दिए। न केवल विपक्ष बल्कि बीजेपी शासित राज्य भी बजट से खुश नहीं हैं।”
