अंकित ठाकुर – मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने तीन दिवसीय प्रवास के दौरान गांव के लोगों से जनसंवाद स्थापित करते हुए अपना राजनीतिक मकसद भी पूरा कर रहे है। उन्होंने आज भिवानी के गांव धनाना में सरकारी नौकरी के बहाने विपक्षी दलों के नेताओं पर कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री से गांव धनाना में जब एक व्यक्ति ने नौकरी का जिक्र किया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बगैर पढ़े-लिखे कोई सरकारी नौकरी नहीं लग पाएगा। उन्होंने कहा कि जो राजनेता अपने हल्के में 50्र0-50्र0 लोगों को सरकारी नौकरी देने की बात कहते थे, वे 10 साल की सजा काटकर आए है तथा दूसरा अभी तैयार बैठा है। मुख्यमंत्री की सार्वजनिक मंच से यह बयानबाजी बहुत कुछ अर्थ निकालती है।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद दौरान नौकरियों को लेकर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में पारदर्शिता से सरकारी नौकरियां दी जा रही है। जिसके चलते प्रदेश के युवाओं में पढ़ाई को लेकर क्रेज बढ़ा है। मुख्यमंत्री का इशारा अपने विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ है। गांव धनाना में एक व्यक्ति ने कहा कि वह हरियाणा पुलिस की नौकरी बगैर पैसे दिए लगा है, जिसका श्रेय राज्य सरकार की पारदर्शी नीति को जाता है।
Read Also – पंजाब CM का ऐलान, चार शहरों में शुरू होगी ‘सीएम दी योगशाला’
मुख्यमंत्री ने नौकरियों के इस मामले में कहा कि पिछले आठ सालों के दौरान उनकी सरकार ने एक लाख सरकारी नौकरियां दी है। अकेले धनाना गांव के 99 युवाओं को नौकरियां मिली है। एक अन्य युवक द्वारा जब एमपीएचडब्ल्यू पुरूष वर्ग की नौकरियां सीईटी के तहत शामिल करने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यदि वर्तमान में चल रही सीईटी की 35 हजार की भर्ती में कोई नई पोस्ट को शामिल करते है तो पूरी भर्ती रद्द हो सकती है। इसीलिए वे युवाओं को भ्रम में नहीं रखेंगे, बल्कि आवश्यकता के अनुसार आने वाले समय में एमपीएचडब्ल्यू पुरूष वर्ग की भर्ती की जरूरत रहेगी तो जरूरत नौकरी निकाली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर वर्ष सीईटी व गु्रप डी का पेपर लिया जाएगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलते रहेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने गांव धनाना की दो एकड़ में फैली अनाज मंडी को 6 एकड़ में तैयार करने की घोषणा की तथा कहा कि छह: एकड़ में मंडी का फर्श बना दिया जाएगा तथा गांव में ही खरीद एजेंसी व आढ़ती की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने जब गांव धनाना में आयुष्मान योजना का जिक्र किया तो एक व्यक्ति ने बताया कि उनके परिवार में पित्त की थैली का ऑप्रेशन आयुष्मान योजना के तहत हुआ है, जब मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव धनाना में 122 लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठा चुके है तथा गांव धनाना के 20 लोगों ने 20 लाख 47 हजार रूपये का ईलाज आयुष्मान योजना के तहत करवाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
