प्रदीप कुमार – कई देशों में अचानक कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भारत सरकार भी अलर्ट हो गई है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने समीक्षा बैठक कर कोरोना से निपटने की रणनीति पर अहम चर्चा की है।
जानकारी के मुताबिक देश में अभी 10 अलग-अलग कोरोना के वेरियेंट हैं, इसमें सबसे ताज़ा वेरियेंट BF 7 है, फ़िलहाल देश में ऑमिक्रोंन के अलग-अलग वेरियेंट ही फैल रहे हैं। देश में आज भी डेल्टा वेरियेंट कही-कहीं देखने को मिल रहा है।
ख़बर है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुलाई बैठक में कोरोना से निपटने की रणनीति के तहत कई अहम निर्णय हुए हैं।इसमे राज्यों से जीनोम सिक्वेंसिंग कराने पर जोर दिया गया है वही अब विदेश से आने वालों का एयरपोर्ट पर ही रैंडम टेस्ट करने का कड़ाई से पालन किया जायेगा।
इस बीच कोरोना संक्रमण लेकर राजनीतिक विवाद भी बढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया की राहुल गांधी को लिखी चिट्ठी के बाद यह विवाद पैदा हुआ है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने राजस्थान से जुड़े कई बीजेपी सांसदों के पत्र के आधार पर राहुल गांधी को चिट्ठी लिखकर भारत जोड़ो यात्रा में कोविड-19 को नियमों का पालन करने की सलाह देते हुए कोरोना संकट को देखते हुए यात्रा स्थगित करने की भी सलाह दी थी। इसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाए कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से बीजेपी डर गई है और उसे रोकने के लिए कोशिशें कर रही है।
Read Also – चीन में कोरोना से अब तक की सबसे भयावह लहर, 80 करोड़ लोगों के संक्रमित होने की संभावना
इधर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने कहा है कि दुनिया में कोरोना के मामले बढ़ रहे है। राजस्थान के तीन सांसद ने मुझे पत्र लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में गए कई लोग कोविड पॉजिटिव आए हैं, हिमाचल में यात्रा के दौरान गए सीएम भी पॉजिटिव हो गए। इसको लेकर मैने राहुल गांधी को पत्र लिखा।
कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं सुबह से देख रहा हूँ कि मुझे कोट करके कह रहे है की इस तरह के पत्र मुझे नहीं लिखने चाहिए। माडविया ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हम प्रधान सेवक के छोटे सदस्य है हम खास लोगों से कैसे सवाल पूछ सकते हैं।
वही केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि क्या एक परिवार प्रोटोकाल से ऊपर है। आज भी कांग्रेस के अध्यक्ष से ऊपर एक परिवार रहता है,लेकिन देश का कानून एक परिवार को कॉविड प्रोटोकाल रखने की इजाजत कहा देता है।
बहरहाल चीन और अन्य देशों में कोविड-19 बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंताएं बढ़ा दी हैं तो वही भारत जोड़ो यात्रा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की नसीहत के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच राजनीतिक वार पलटवार भी देखने को मिल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

