China Open: उन्नति हुड्डा की उड़ान, राउंड ऑफ 16 के रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु को हराया

"UNNATI HOODA, PV SINDHU, CHINA OPEN 2025, CHINA OPEN, UNNATI HOODA BEAT PV SINDHU, UNNATI HOODA BEAT PV SINDHU TO ENTER THE QUARTERFINALS CHINA OPEN 2025,Changzhou, China

China Open: उन्नति हुड्डा ने अपने करियर का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में हराकर बृहस्पतिवार को चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।अपनी प्रतिष्ठित हम वतन खिलाड़ी का केवल दूसरी बार सामना करते हुए 17 साल की हुड्डा ने मुश्किल पलों में धैर्य बनाए रखा और 73 मिनट में 21-16, 19-21, 21-13 से जीत दर्ज की।China Open

Read also- प्रधानमंत्री मोदी ने युवा क्रिकेटरों से बातचीत कर भारत-ब्रिटेन संबंधों का किया जिक्र

वे पहली बार किसी सुपर 1000 प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है। रोहतक की इस किशोरी ने 2022 ओडिशा मास्टर्स और 2023 अबू धाबी मास्टर्स में सुपर 100 खिताब जीते थे।वे अगले दौर में जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त और दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से भिड़ेगी।सिंधू सात साल में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में किसी साथी भारतीय से हारी हैं। पिछली बार उन्हें 2018 राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में साइना नेहवाल से हार का सामना करना पड़ा था।वे 2019 राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में भी साइना से ही हार गई थी। हुड्डा ने कहा कि वो खुद भी इस जीत से हैरान हैं।China Open

Read also- हुबली में सिलेंडर बलास्ट से मची सनसनी, दो बच्चे सहित माता-पिता गंभीर रुप से झुलसे

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *