China Viral News: वजन घटाओ, पैसा कमाओ! चीन की कंपनी दे रही 1.23 करोड़ रुपये तक का बोनस

China Viral News, Arashi Vision Inc weight loss bonus, Chinese firm weight loss incentive employees, Employees lose weight get cash China

China Viral News: मोटापा को लोग बीमारियों को घर कहते हैं और दुनिया में काफी लोग अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान हैं वो अपने वजन कम करने के कोशिश करते रहते है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं आपको बता दें कि ये चीन की खबर हैं चीन की एक कम्पनी ने अपनी कर्मचारी को वजन घटान के लिए लगभग 1.23 करोड़ रुपये बोनस ऑफर दिया हैं.China Viral News

ये चौकाने वाला मामला नझेन की दिग्गज टेक कंपनी Arashi Vision Inc., जिसे Insta360 के नाम से जाना जाता है. कंपनी ने एक अनोखी पहल शुरू की है- ‘करोड़ों का वेट लॉस चैलेंज’ अब सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. और लोग इस खबर को सुन कर अपनी -अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस कंपनी ने अपनी कर्मचारियों को करोड़ो का बोनस सिर्फ इसलिए बांटा हैं. जिससे कर्मचारी पतले और स्वस्थ हो पाएं.China Viral News

Read also- GDP Growth: फिच ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर किया 6.9 प्रतिशत

इस पहल के तहत कंपनी ने कर्मचारियों के लिए एक मिलियन युआन यानी लगभग 1.1 करोड़ रुपये का बोनस पूल रखा है. कंपनी अब तक कर्मचारियों को 2 करीब 2.4 करोड़ रुपये कर्मचारियों को पुरस्कार के तौर पर दे चुकी है. इस कार्यक्रम के नियम बेहद सिंपल और ट्रांसपेरेंट हैं. कोई भी कर्मचारी इसमें इसमें अपनी इच्छा से भाग ले सकता है. इस प्रतियोगिता का फॉर्मूला यहां बड़ा सिंपल है. अगर आपने आधा किलो वजन घटा लिया तो आपको करीब 5,800 रुपये का इनाम यानी जो कर्मचारी जितना ज्यादा वजन घटाएगा, उसका बोनस उतना बड़ा होगा. ये गिनती इतनी सीधी है कि कर्मचारी अपने लक्ष्य पहले दिन से तय कर सकते हैं.China Viral News

कौन बना विजेता और कितने मिले पैसे?- आपको बता दें कि इस साल का सबसे पॉपुलर कंटेसटेंट शिए या ची रहे. इस जेन जी जेन-जी पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाली शिए ने महज 90 दिनों में पूरे 20 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया. उन्होनें करीब 2.5 लाख रुपये का नकद इनाम मिला और वेट लॉस चैंपियन का खिताब भी.China Viral News

Read also-Cardamom Benefits : सुबह-सुबह सिर्फ एक या दो इलायची का सेवन, और मिलेंगे ये चौंकाने वाले फायदे

शिए ने अपनी सफलता के पीछे की कहानी शेयर करते हुए कहा कि मेरे इस सफर में सबसे बड़ी भूमिका अनुशासन रहा. . मैं इसे जीतने के लिए रोजाना डेढ़ घंटे व्यायाम किया और खानपान पर पूरी तरह नियंत्रण रखा. उनके अनुसार यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय है… मैं खुद को नया रूप देते हुए महसूस कर रही हूं. यह केवल खूबसूरत दिखने या बाहरी छवि का मामला नहीं है, बल्कि असली मकसद स्वस्थ रहना है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *