CJI On Christmas Day: दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से सोमवार को क्रिसमस मनाया गया।भारत के चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने बाकी सदस्यों के साथ उत्सव में हिस्सा लिया।इस मौके पर चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ ने कहा कि संविधान हमें समावेशी भारत के बारे में बताता है। हम सभी इस देश को एक बेहतर जगह बनाने के मिशन में शामिल हैं।कार्यक्रम में केक काटा गया और क्रिसमस कैरोल भी गाए गए।
डी. वाई चंद्रचूड़, सीजेआई: संविधान हमें समावेशी भारत के बारे में बताता है। हम सभी इस देश को एक बेहतर जगह बनाने के मिशन में शामिल हैं। आज क्रिसमस डे मनाया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट में ऐसे ही एक कार्यक्रम में चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हुए ।
Read also-नागालैंड के दीमापुर में क्रिसमस जश्न के लिए चर्च और बाजार जगमगा उठे
आज सुप्रीम कोर्ट में क्रिसमस प्रोग्राम आयोजित किया गया। क्रिसमस प्रोग्राम में सीजेआई ने कहाहमने कुछ दिन पहले अपने सशस्त्र बलों के चार सदस्यों को खो दिया है। इसलिए जब हम क्रिसमस मनाते हैं तो हमें उन लोगों को नहीं भूलना चाहिए जो सीमाओं पर इस ठंड का सामना कर रहे हैं। वो इस ठंड की सुबह हमारी और हमारे देश की रक्षा के लिए सरहद पर तैनात हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
