Karnataka Politics:कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने गुरुवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के खिलाफ पोक्सो मामले की जांच कर रही सीआईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए पेश होने का नोटिस दिया है। अगर जरूरी हुआ तो सीआईड़ी उन्हें गिरफ्तार भी कर सकती है। इसका फैसला सीआईडी करेगी।
पुलिस के मुताबिक येदियुरप्पा के खिलाफ 17 साल की किशोरी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। किशोरी की मां ने पूर्व सीएम के खिलाफ पोक्सो एक्ट और आईपीसी 354 ए यानी यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।पीड़िता की मां का आरोप है कि इस साल दो फरवरी को डॉलर्स कॉलोनी के अपने घर पर एक बैठक के दौरान येदियुरप्पा ने उसकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया।
Read Also: जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार भक्तों के लिए खुले, 100 दिनों के भीतर सुभद्रा योजना होगी लागू
मामले में 14 मार्च को सदाशिवनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। एफआईआर होने के कुछ घंटों बाद ही कर्नाटक के डीजीपी आलोक मोहन ने मामले की जांच सीआईडी को ट्रांसफर कर दी थी।येदियुरप्पा के खिलाफ एफआईआर कराने वाली 54 साल की महिला की पिछले महीने एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है, उसे फेफड़ों का कैंसर था।
Read Also: जम्मू के रियासी आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों के शव पहुंचा उनके गांव.. फिर
81 साल के येदियुरप्पा ने आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि वे कानूनी रूप से इस मामले को लड़ेंगे।अप्रैल में सीआईडी ने येदियुरप्पा को ऑफिस बुलाकर उनका वाइस सैंपल लिया था।येदियुरप्पा ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter