Teacher Job Scam: उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के बाद अपनी नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों और अन्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों के एक वर्ग ने बुधवार को दक्षिण कोलकाता में पश्चिम बंगाल स्कूल विभाग के एक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई।उच्चतम न्यायालय के फैसले में कहा गया था कि पूरी नियुक्ति प्रक्रिया गलत है।प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने कसबा इलाके में जिला निरीक्षक (डीआई) कार्यालय के बाहर से उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।
Read also-Andhra Pradesh: गृह क्लेश के चलते महिला ने लगाई नदी में छलांग, पुलिस की सूझबूझ से बची जान
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जब प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया गया तो मामूली झड़प हुई।उन्होंने कहा कि डीआई कार्यालय के बाहर करीब 150 से 200 प्रदर्शनकारी जमा हुए और उन्होंने भवन में जबरन घुसने का प्रयास किया।ये इमारत कोलकाता पुलिस के कसबा थाने से लगी है।
अधिकारी ने कहा कि राज्य विद्यालय विभाग के कार्यालय के बाहर मौजूद प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत जारी है। उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के सरकारी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में 25,753 शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति को अमान्य करार देने के साथ ही पूरी चयन प्रक्रिया को गलत और दागदार’ बताया है।
Read also-जम्मू कश्मीर में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी, सुरक्षाबलों ने IED को किया नष्ट
भोला नाथ पांडे, डीसीपी- कई राजनीतिक नेता आए थे और उन्होंने कहा कि वे कार्यालय में गवाही देंगे। हमने उनसे 7-8 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल बनाने को कहा। हम उनके लिए शांतिपूर्वक गवाही देने की व्यवस्था कर रहे हैं। हम उनकी यथासंभव मदद करेंगे। उसके बाद हम उनसे शांतिपूर्वक साइट से हटने की अपील करेंगे।”