नई दिल्ली(प्रदीप कुमार): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सोमवार रात सरहदी गांवों में रहने वाले छोटे किसानों का हालचाल जानने के लिए गांव खुआली पहुंच गए। इस दौरान सीएम चन्नी ने गांव वालों के साथ समय बिताया और उनके हाथों से बनी मक्की की रोटी और सरसों का साग जमीन पर बैठ खाया।
मुख्यमंत्री चन्नी ने गांव में लोगों से संवाद करते हुए साधारण शादियां करने के लिए भी प्रेरित किया। गांव खुआली गए सीएम चन्नी ने लोगों व छोटे किसानों से बातचीत की। सीएम चन्नी ने लोगों से अपील की कि शादियों में किए जा रहे खर्च को कम किया जाए। दिखावे के लिए किसान अपनी आमदनी से ज़्यादा खर्च कर देता है और अंत में उसे कर्जे के बोझ के नीचे आना पड़ता है।
सीएम चन्नी ने अपने इस दौरे में गांवों में रह रहे बुजुर्गों के साथ भी समय बिताया। सीएम चन्नी ने बुजुर्गों से उनकी सेहत का हाल जाना और उन्हें सरकार की तरफ से दी जा रही सेहत-सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी। किसानों से बातचीत के बाद सीएम ने कहा कि जिन किसानों के पास 15 एकड़ जमीन है, वे भी दो वक्त की रोटी ठीक ढंग से नहीं खा पा रहे। कड़ी मेहनत करने के बावजूद अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है।
Visited farmers houses at a border village in Amritsar to know their problems at ground level.Had a sumptuous dinner with a family there. I’m indebted to people for their unconditional love and support, which encourages me to work more dedicatedly for welfare of Punjab & Punjabis pic.twitter.com/5oUkFprPhF
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) December 7, 2021
किसानों ने सीएम से कहा कि अब परिवार बड़े हो रहे हैं और किसानों के पास जमीनें छोटी होती जा रही हैं। ऐसे में परिवारों को पालना आसान नहीं है। समय के साथ किसानी की आमदनी भी कम हो रही है और खर्चे बढ़ते जा रहे हैं। सीएम चन्नी ने खेती किसानी को फायदेमंद बनाने के लिए किसानों से सुझाव मांगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चन्नी ने पराली का सही ढंग से निपटारा करने के लिए भी किसानों से सुझाव मांगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
