दिल्ली के मुंडका में हुए अग्निकांड के बाद शनिवार को सीएम केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे। सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे।
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान ने अधिकारियों से ताजा हालात पर चर्चा की। इसके दौरान सीएम केजरीवाल सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि हादसा काफी भीषण था और डीएम की ओर से हेल्प डेस्क भी लगाया है। डीएनए की जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि मतृक किस परिवार के हैं। दिल्ली सरकार की ओर से मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी सीएम केजरीवाल ने दिये हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवार को दिल्ली सरकार की ओर से 10-10 लाख रूपये का मुआवजा भी दिया जाएगा और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।
Read Also चार धाम यात्रा पर तीर्थयात्रियों को अब नहीं मिलेगी वीआईपी दर्शन की सुविधा
मामले में आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा और फिलहाल मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। मजिस्ट्रियल जांच में अधिकारी या कोई विभाग जिम्मेदार होगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में आग लग गई थी जिसके बाद से अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 29 लोग लापता हैं। घायलों का दिल्ली के मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है और पुलिस की ओर से मामले में धारा 304/308/120/34 IPC की धारा Fir no 462/22 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक मेट्रो पिलर नंबर 544 के पास रोहतक रोड पर पांच सौ वर्ग गज में तीन मंजिला इमारत में सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कम्पनी और दूसरी फर्मों के आफिस थे जिसमें शुक्रवार शाम 4.35 बजे पहली मंजिल से तेजी से धुआं निकलने लगा। इसके बाद धुआं पूरी इमारत में भर गया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

