( सत्यम कुशवाह ), पंचकूला- हरियाणा BJP लोकसभा चुनाव पर फोकस करते हुए ‘एक बार फिर से भाजपा सरकार’ के नारे के साथ चुनावी अभियान में जुटी हुई है। इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गांव चलो अभियान के तहत रविवार को पंचकूला के बूथ नंबर 114 पर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर दीवार लेखन किया और बूथ के लाभार्थियों से संपर्क साधा। वहीं प्रदेश BJP के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि वे हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे और पीएम मोदी की हैट्रिक लगवाएंगे।
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि “विश्वास, समर्थन और उत्साह अपार..एक बार फिर से भाजपा सरकार!! #गाँव_चलो_अभियान के तहत आज पंचकूला के बूथ नंबर 114 में बूथ अध्यक्ष श्री हरीश चंद्र जी व बूथ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दीवार लेखन तथा बूथ के लाभार्थियों से संपर्क किया। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने विकसित भारत की मजबूत नींव रखी है, आज जन-जन में भाजपा के प्रति अद्भुत उत्साह और समर्थन का माहौल है।”
Read Also: झाबुआ में प्रधानमंत्री बोले- बीजेपी अकेले 370 से ज्यादा सीटें जीतेंगी
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, ” #गाँव_चलो_अभियान के तहत आज पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित माता मनसा देवी मंडल बूथ नंबर 114 पहुँचकर बूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक चर्चा की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से हरियाणा सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं एवं सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।”
गौरतलब है, हरियाणा में बीजेपी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनावी कार्यालयों का भी उद्घाटन हो चुका है। गांव चलो अभियान ने भी अब जोर पकड़ लिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
