हरियाणा में कल आने वाले बजट से पहले CM नायब सिंह सैनी ने रविवार को दिल्ली के हरियाणा भवन में उद्योगपतियों से मुलाकात की। CM नायब सिंह सैनी की इस मुलाकात को कल पेश होने वाले बजट से पहले उद्योगपतियों से सलाह मशवरे के तौर पर देखा जा रहा है। CM 12 बजे हरियाणा भवन पहुंचे थे यहां उन्होंने उद्योगपतियों से मुलाकात की।
Read Also: Space: अंतरिक्ष से धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स, वापस लाने के लिए पहुंचा स्पेस एक्स
तकरीबन आधे घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में CM ने उद्योगपतियों से आगामी बजट को लेकर उनकी उम्मीदों के बारे में जाना। CM ने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उनके सुझाव भी जाने जिससे राज्य में ज्यादा से ज्यादा निवेश को आकर्षित किया जा सके और राज्य को उद्योग में स्वावलंबी बनाया जा सके। CM इन दिनों लगातार आम लोगों से लेकर समाज के अलग अलग तबकों से मुलाकात कर रहे हैं। हरियाणा के कल आने वाले बजट से लोगों को बहुत उम्मीद है। राज्य की महिलाएं जहां 2100 रुपए मिलने की उम्मीद है वहीं सस्ता सिलेंडर का वादा भी पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
