( प्रदीप कुमार ) – जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होते ही आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है।
जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के दिल्ली केंद्रीय मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने आरसीपी सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई।इस मौके पर पार्टी महासचिव अरुण सिंह और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
बीजेपी में शामिल होने के बाद आरसीपी सिंह ने पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को धन्यवाद कहा। इसके बाद आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आप विपक्षी एकता की बात करते है लेकिन बिना नेता के कैसे विपक्षी एकता होगी?विपक्ष का तो कोई नेता ही नहीं है।
Read also –लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रवर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, के 11 वे दीक्षांत समारोह को किया सम्बोधित
दरअसल राज्यसभा की सदस्यता चले जाने के कारण आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था, उस समय जेडीयू के कई नेताओ ने आरोप लगाया कि आरसीपी सिंह बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। इसके बाद जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह पर कई आरोप लगाये गए ,बाद में आरसीपी सिंह ने जेडीयू से इस्तीफ़ा दे दिया और आज आखिरकार बीजेपी में आधिकारिक तौर पर एंट्री कर ली। आरसीपी सिंह कभी नीतीश कुमार के दाएं हाथ और जेडीयू के संकटमोचक माने जाते थे लेकिन अब आरसीपी सिंह अधिकारिक तौर पर बीजेपी के हो गए हैं।आरसीपी सिंह कुर्मी समाज से आते हैं। कुर्मी मतदाता नीतीश कुमार के समर्थक माने जाते हैं, क्योंकि वह खुद भी इसी समाज से ताल्लुक रखते हैं ऐसे में आरसीपी सिंह की बीजेपी में एंट्री बिहार के राजनीतिक समीकरण साधने के नजरिए से जोड़कर देखी जा रही है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
