दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 16 अप्रैल को सीबीआई पूछताछ करेगी। प्रदेश की एक्साइज पॉलिसी के मामले में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को नोटिस थमाया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर अविंद केजरीवाल के साथ खड़े हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल की बहुत बड़ी इज्जत है। वह अच्छा काम करते हैं। उधऱ जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई नोटिस को लेकर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जोरदार जुबानी हमला किया है। इसी मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और केजरीवाल के विश्र्वस्त मनीष सिसोदिया जेल में हैं।
अरविंद केजरीवाल को सीबीआई की नोटिस के मामले में पत्रकारों ने जब नीतीश कुमार से सवाल किया तो खुलकर केजरीवाल के समर्थन में और केंद्र सरकार के विरोध में आ गए। नीतीश कुमार ने कहा अरविंद केजरीवाल बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। लोगों के बीच उनकी अच्छी इज्जत है। लेकिन वे लोग क्या करते हैं यह तो आपलोग सब जानते ही हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि आप सब लोग जानते हैं कि क्या क्या अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हो रहा है। लेकिन यह लोग अपने इलाके के विकास के लिए पूरा काम कर रहे हैं और आगे भी देंगे। लेकिन जो हो रहा है वह गलत हो रहा है।
Read Also –दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने किया पीएम मोदी पर वार
नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोगों का प्रयास चलता रहेगा। हम लोग जो कर रहे हैं। वह देश हित में है। इससे देश का विकाश होगा। नीतीश कुमार ने कहा कि पिपक्षी एकता की मुहिम मजबूती से जारी रहेगी। नोटिस देने से इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले दिनों विपक्षी एकता को लेकर दिल्ली गए नीतीश कुमार ने अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की थी। केजरीवाल ने गर्मजोशी से नीतीश कुमार का स्वागत किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

