Half Marathon: रेवाड़ी में हाफ मैराथन के आयोजन में CM ने हरी झंडी दिखा धावकों को रवाना कर खुद भी दौड़े

CM Saini: In the half marathon organized in Rewari, CM flagged off the runners and also ran himself

Half Marathon: रेवाड़ी में आज एक दौड़ देश के नाम थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। प्रदेश के CM नायब सिंह सैनी ने हाफ मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। और CM सैनी ने धावकों के साथ दौड़ भी लगाई। तो वहीं विजेता रहे धावको को 11000 रुपये से लेकर 1,21000 रुपये तक का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रेवाड़ी के गांव फिदेडी मे गौ रक्षक सोनू सरपंच के घर सत्तावना देने  पहुँचे CM नायब सैनी ने परिवार को कहा है कि हर संभव मदद का प्रयास करेंगे। उसकी हत्या के दोषियों को जेल में भेज दिया गया है। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए।

Read Also: New studies: सावधान! ज्यादा स्क्रीन इस्तेमाल करना आपको पड़ सकता है भारी

इसके साथ ही CM नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम जहां युवाओं में जोश लाने का काम करते हैं तो वहीं इससे शरीर भी स्वस्थ रहता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की हुई है जिससे देश को लाभ मिल रहा है। हरियाणा स्कूलों में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलने पर कहा कि सुभाष चंद्र बोस क्रांतिकारी वीर थे उनसे प्रेरित होकर यह निर्णय लिया गया है। CM ने प्रदेश में लगातार हो रही घोषणाओं पर कहा कि पहले उन्हें लागू करते हैं उसके बाद घोषणा करते हैं।

Read Also: Donald Trump:पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इंटरनल मैसेज हैक होने पर ईरान पर क्यों लगा बड़ा आरोप ?

CM सैना ने विपक्ष पर बोला हमला

CM सैनी ने विपक्ष पर हमला कर कहा कि विपक्ष केवल झूठ बोलता है। वो हिसाब दो यात्रा लेकर निकले हुए है लेकिन खुद के 10 साल के शासन का हिसाब उनके पास नहीं है। उस समय नौकरी में भाई भतीजा वाद और क्षेत्रवाद था। साथ ही CM ने विनेश को 13 तारीख तक सिल्वर मेडल के लिए फैसले के इंतजार पर कहा कि विनेश यह ना समझे कि वह नहीं जीती। हरियाणा सरकार उसे सम्मान देगी।  हुड्डा द्वारा विनेश को राज्यसभा भेजने के सवाल पर  कहा कि वह केवल राजनीति करते हैं। उनके समय भी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आए थे लेकिन उस समय उन्होंने उन्हें कुछ नहीं दिया। तब विधायक तक का चुनाव उन्होंने खिलाड़ियों से नहीं लड़वाया जबकि BJP सरकार में कई खिलाड़ियों को टिकट तक दी गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *