हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को पटौदी विधानसभा क्षेत्र में म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा के तहत जन आशीर्वाद रैली को संबोधित किया और पटौदी के विकास के लिए 184 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष के हिसाब मांगने पर भी जोरदार पलटवार किया।
Read Also: मयूर विहार में प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में लगी आग, मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां मौजूद
आपको बता दें, पटौदी में रैली को संबोधित करते हुए CM सैनी ने 184 करोड़ से अधिक की 35 परियोजनाओं का उद्घाटन और 52 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा मानेसर को नगर निगम बनाने से और कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे बनने से पटौदी विधानसभा क्षेत्र को लाभ मिला है। पिछली सरकारों ने केएमपी को 20 सालों से लटका कर रखा था। BJP की सरकार आने के बाद बगैर क्षेत्रीय भेदभाव के सभी 22 जिलों का समग्र विकास हुआ है लेकिन विडंबना देखिए कि जिनकी खुद की बही फटी पड़ी है, वो हमसे हिसाब मांग रहे हैं। CM ने कहा प्रदेश में 10 सालों से डबल इंजन की सरकार चल रही है और निरंतर विकास हो रहा है। डेढ़ महीने के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। हरियाणा के किसानों की जमीन बिल्डरों को सौंपने वाले हमसे हिसाब मांग रहे हैं। उनको उनके कर्मों का हिसाब हरियाणा का युवा, किसान, महिलाएं, गरीब, पिछड़ा वर्ग और वंचित समाज तीसरी बार देने को तैयार बैठा है।
#म्हारा_हरियाणा_नॉनस्टॉप_हरियाणा का जिक्र करते हुए CM सैनी ने रैली को संबोधित कर कहा कि भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए ‘हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन’ का मेरिट पर युवाओं को #नॉनस्टॉप रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है।
आज 3770+ युवाओं का ग्रुप डी के लिए चयन हुआ है। योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है। हरियाणा सरकार पारदर्शिता के साथ मेरिट पर सरकारी नौकरियां में भर्ती यूं ही करती रहेगी युवा सिर्फ अपनी मेहनत,लगन और तैयारी पर ध्यान दें। ग्रुप-डी के 3774 एवं TGT पंजाबी के 104 पदों पर चयनित मेहनती युवाओं को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
Read Also: ट्रेनी महिला डॉक्टर से दरिंदगी पर सड़कों पर उतरे डॉक्टर, रेप और हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन
विपक्ष पर किया करारा प्रहार
पटौदी को सौगात देकर CM सैनी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनकी खुद की बही फटी पड़ी है वो सुबह-शाम हिसाब मांगते घूम रहे हैं। जो लोग किसानों की जमीन को कौड़ियों के भाव खरीदकर बिल्डरों को नाप देने का काम करते थे। जिनके कार्यकाल के अंदर भ्रष्टाचार होता था, जात-पात, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद की राजनीति होती थी, आज वो हिसाब मांग रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
