CM सैनी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठ रेलवे मंत्रीक में कई अहम फैसले लिए गए है। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद CM ने बैठक में लिए गए फैसलों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैठक में हरियाणा वन्य जीव संरक्षण नियम 2024 को मंजूरी दी गई है। आढ़तियों को राहत देने का फैसला भी लिया है। उन्होंने कहा कि विलेज कॉमन लैंड रेगुलेशन एक्ट में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही 20 वर्षों से ज्यादा पंचायत भूमि के ऊपर जिनका मकान बना हुआ है, उनको कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक देने का निर्णय लिया गया है।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एम. अनन्तशयनम आयंगर को श्रद्धांजलि अर्पित की
बता दें कि CM सैनी को बजट सत्र की तिथि निर्धारित करने के लिए मंत्रिमंडल ने अधिकृत किया है। वही उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर हम तैयार है। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विरोधियों पर भी वार किया।
रेलवे मंत्र
Read Also: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए PM मोदी बोले- हमने आलीशान भवन बनाने के लिए पैसे खर्च नहीं किए
इसके साथ ही आपको बता दें कि बजट को लेकर CM सैनी ने जहां PM मोदी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और रेलवे मंत्री की तारीफ़ की वही उन्होंने विपक्षियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने बताया कि हरियाणा के लिए रेल सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है और बजट में हरियाणा के रेल इंफ्रा को बढ़ाने के लिए 3416 करोड़ रुपए केंद्र द्वारा दिए गए है। विरोधियों पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि यह राशि 2009 से 2014 तक मिले 315 करोड़ रुपए से 11 गुना अधिक है जो हरियाणा के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि 11 गुना अधिक हरियाणा को पैसा देने यह कोई छोटी बात नहीं है।