CM Siddaramaiah News: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शुक्रवार को पुंछ जिले में 24 दिसंबर को सड़क हादसे में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी खाई में गिर गई थी, जिसमें पांच लोग शहीद हो गए थे, जिनमें कर्नाटक के तीन सैनिक शामिल हैं।कर्नाटक के सैनिकों की पहचान उडुपी के अनूप पुजारी, बागलकोट के महेश नागप्पा मैरीगोंड और बेलगावी के दयानंद कल्लप्पा थिरकन्नावर के रूप में हुई है।
Read also-जम्मू कश्मीर में शीतलहर का कहर जारी, लुढ़का पारा.. बर्फ का मैदान बनीं डल झील
पांच सैनिक हुए शहीद- दो शहीद सैनिक नायक घाडगे शुभम समाधान और सिपाही निकुरे दिगंबर हैं।मंगलवार शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ी फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गए और इतने ही घायल हो गए।रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि दुर्घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है, लेकिन “संभवतः, ड्राइवर ने सड़क के मोड़ पर कंट्रोल खो दिया था।ये दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब छह गाड़ियों का काफिला नीलम मुख्यालय से बलनोई घोड़ा पोस्ट की ओर जा रहा था।
Read also-CM सिद्दारमैया ने बेलगावी में कांग्रेस अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा की
सिद्दारमैया, मुख्यमंत्री, कर्नाटक- मैं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। मैं परिवारों की भावनात्मक शक्ति के लिए प्रार्थना करता हूं। सरकार परिवारों को हर संभव सहायता देगी।”
