CM Sukhu on bypoll Results: हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में कांग्रेस ने देहरा और नलगढ़ सीट पर जीत हासिल की। वहीं बीजेपी ने हमीरपुर में अपना परचम लहराया।इस जीत पर राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि हिमाचल की जनता ने बीजेपी की राजनैतिक साजिश को करारा जवाब दिया है।
Read Also: CM ने मानी मांगें, हत्या के 48 घंटे बाद अंतिम संस्कार को राजी हुआ परिवार
सुक्खू ने कहा, “अभी एक महीना पहले जब लोकसभा के चुनाव हुए तो तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा के प्रत्याशी 15-15 हजार वोटों की लीड से जीते। भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत प्रभाव से तीनों चुनाव घोषित करवाए और मुझे खुशी है कि हिमाचल की जनता ने जनबल का साथ दिया और धनबल की पराजय हुई। कांग्रेस पार्टी की जो 11 दिसंबर 2022 को सरकार बनी थी उस समय 40 सीटें थीं, वो 40 की 40 सीटें अभी कांग्रेस के पक्ष में आई हैं और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि ये जनता की जीत है। जिस प्रकार के राजनीतिक षड़यंत्र जनता की सरकार को गिराने के लिए किया गया, 16 महीने से हमने जनता के हित में कार्य किए और जिस प्रकार जी राजनीतिक षड़यंत्र का जवाब हिमाचल की जनता ने दिया है, वो आपके सामने है।”
Read Also: Crime: गलत नियत से खोली सोसाइटी, लोगों के 10 करोड़ रुपए लेकर बेटे के साथ दंपती फरार
राज्य की कांग्रेस सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “मेरे लिए बहुत खुशी की बात है कि कांग्रेस पार्टी देहरा में बहुत अच्छे तरीके से जीते हैं और जैसे ही नालागढ़ में अभी बहुत अच्छे तरीके से जीते हैं। हमीरपुर में कुछ मतों से कांग्रेस जीत नहीं पाई है, उसका हमें खेद भी है। मगर फिर भी ये जो एक मैसेज पुरे प्रदेश के अंदर था, जो दल-बदलने की राजनीति एक भारतीय जनता पार्टी जिसको चलाने की कोशिश कर रही थी।”