गलत नियत से खोली सोसाइटी, लोगों के 10 करोड़ रुपए लेकर बेटे के साथ दंपती फरार

Crime: Society opened with wrong intentions, couple absconds with son after taking Rs 10 crore from people, Delhi latest news today, delhi news today, delhi crime, delhi police, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, #delhi, #delhincr, #LatestNews, #LatestUpdates, #CrimeStop, #policeman, #cybercrime-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Crime: वजीराबाद क्षेत्र में सोसाइटी चलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। एक दंपती ने अपने बेटे के साथ मिलकर लोगों से दस करोड़ रुपये की ऐंठे की और भाग गए। पीड़ितों ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत की लेकिन मामला करोड़ों का था, इसलिए आर्थिक अपराध शाखा में भेजा गया। शाखा टीम ने 40 से अधिक शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामला पुलिस की जांच में है।

Read Also: Union Budget 2024-25: मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को अहम ऐलान का इंतजार

दरअसल, वजीराबाद के हरदेव नगर में चार दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस से शिकायत की कि एक दंपती और उनके बेटे ने सोसाइटी चलाने के नाम पर दस करोड़ की ठगी की है। उनका दावा था कि सुभाष भाटिया, उनकी पत्नी विजय भाटिया और उनके बेटे सुनील ने अपने घर के पते पर भाटिया सोसाइटी की स्थापना की। इसमें उन्होंने आसपास के लोगों को शामिल किया। सोसाइटी में सदस्यों ने हर महीने पैसे देने लगे। आरोपी का खाता भर दिया गया था।

Read Also: Weather Update : दिल्ली-NCR में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, IMD ने दी चेतावनी

बता दें, लोगों का दावा है कि आरोपी समय पूरा होने पर पैसे नहीं देते थे। मार्च में सोसाइटी के लोगों की एक बैठक में पता चला कि आरोपियों ने आज तक किसी भी सदस्य को कुछ भी नहीं दिया है। वह उस व्यक्ति को एक या दो लाख रुपये की अतिरिक्त आवश्यकता बताते थे। जब सदस्यों ने आरोपियों पर दबाव डाला, तो आरोपी ने अपने घर को बेचकर सभी को पैसे लौटाने का वादा किया। 29 मार्च को पता चला कि आरोपी अपना घर बेचकर परिवार के साथ भाग गए हैं। पड़ताल में पता चला कि आरोपी ने न सिर्फ अपना घर बेच दिया है, बल्कि एक प्लॉट और करोलबाग में बेटे की दुकान भी बेच दी है। पीड़ित लोगों ने फिर स्थानीय वजीराबाद थाने में शिकायत की।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *