(अजय पाल):बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं.यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन कंगना की इस मूवी को लेकर राजनैतिक गलियारों में खूब चर्चा बटोरी।कंगना ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की तो कई लोग उनका खूब मजाक बनाया था वहीं,अब राम मंदिर पर आधारित ये फिल्म एक्ट्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिखाई. तेजस’ की इस स्पेशल स्क्रीनिंग पर कई पॉलिटिशियन्स शामिल हुए.इस स्क्रीनिंग की तस्वीरें कंगना ने शेयर की हैं और बताया है कि किस तरह सीएम उनकी फिल्म के एक सीन पर रो पड़े.
Read also-आईफोन हैकिंग पर एप्पल के अलर्ट के बीच राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जासूसी का आरोप लगाया
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने फिल्म ‘तेजस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘आज सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए ‘तेजस’ की स्क्रीनिंग रखी गई.ये फिल्म जवानों और शहीदों की जिंदगी पर आधारित है. आप पहली तस्वीर में देख सकते हैं कि महाराज जी ‘तेजस’ के आखिरी मोनोलॉग ‘एक सैनिक क्या चाहता है’ पर अपने आंसू नहीं रोक पाए. महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये की उनकी आंखें छलक आईं. धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गए’.
वायरल हो रही तस्वीरों में कंगना रनौत के साथ कई मंत्री बैठकर फिल्म देखते हुए नजर आए। इन फोटोज में सीएम योगी आदित्यनाथ कंगना को एक प्रतीक चिह्न देते दिखाई दे रहे हैं.हाल में कंगना, सीएम के साथ फ्रंट सीट पर बैठकर फिल्म इंजॉय करती दिख रही हैं.कंगना इस इवेंट पर व्हाइट साड़ी पहनकर पहुंची थीं।अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा ‘तेजस फिल्म महिला सशक्तिकरण पर आधारित नहीं है। ये फिल्म महिला शक्ति के बारे में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
