शादी के सवाल पर पहली बार बोले राहुल गांधी, दिया दिलचस्प जवाब

राहुल गाँधी की अध्यक्षता में भारत जोड़ो यात्रा बहुत ही शानदार तरीके से चल रही है। जिसे लाखों लोगों ने अपना समर्थन दिया है। इस दौरान एक यूट्यूब चैनल ने उनसे शादी के टॉपिक पर सवाल किया। जिसका राहुल गाँधी ने बहुत दिलचस्प जवाब दिया। यात्रा के दौरान राहुल गाँधी से परिवार के सदस्यों के बारे में भी बात की थी। जिसके जवाब में वो कहते है की इंदिरा गांधी उनकी दूसरी मां है। वो उनके जीवन का प्यार है।

वहीं जब एक और सवाल किया गया की क्या ऐसी ही महिला से शादी करना चाहते हैं, जिसमें आपकी दादी जैसे गुण हों। शादी के लिए क्या ऐसी ही लड़की चाहिए। जिसके जवाब में राहुल गाँधी ने भी काफी दिलचस्प जवाब दिया उन्होंने कहा की मैं ऐसी महिला चाहूंगा, जिसमें मेरी मां और दादी दोनों के गुण हों।

राहुल गांधी का शादी से जुड़े सवालों पर ये जवाब मुम्बई में भारत जोड़ों यात्रा के दौरान का है। जिसमें वो एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। वहीं इस इंटरव्यू का वीडियो मंगलवार को यूट्यूब पर डाला गया है।

इसके अलावा उनसे और भी कई सवाल किये जाते है की आपकी दादी को आयरन लेडी ऑफ़ इंडिया कहा जाता है? जिसका जवाब राहुल ने बहुत ही शालीनता के साथ दिया की वो हमेशा से ही आयरन लेडी थी लेकिन जो लोग आज मुझपर 24 प्रहार करते है उन लोगो ने इंदिराजी को गूंगी गुड़िया कहा था लेकिन वो आयरन लेडी बन कर उभरी। वहीं उन्होंने अपने लिए पप्पू बोले जाने को लेकर किये गए सवालों के जवाब में कहा की ये प्रोपेगैंडा कैंपेन है और यह उनके दिल की बात है। ये उन लोगों के भीतर डर है, जिनकी लाइफ में कुछ नहीं हो रहा है। इसके अलावा राहुल गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी, अपने पसंदीदा स्पोर्ट्स और अन्य बातें भी की जो काफी इंटरेस्टिंग है।

Read also: लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभागियों को किया सम्बोधित

बता दें भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी द्वारा T शर्ट पहनकर यात्रा करने को लेकर भी सत्तापक्ष द्वारा तंज कसा गया। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने भी तंज किया। उन्होंने कहा, ‘मैं जहां-जहां जाता हूं, वहां लोग एक सवाल जरूर पूछते हैं। सर्दी के मौसम में ऐसी कौन सी दवाई राहुल जी खाते हैं कि हाफ टीशर्ट में भी उन्हें ठंड नहीं लगती। अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *