उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और इस अवसर पर उन्होंने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए खेलों को बढ़ावा देने का भी जिक्र किया।
Read Also: AAP मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत 3 विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज
CM योगी ने कार्यक्रम को संबोधित कर कहा कि “उत्तर प्रदेश के जिन खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालंपिक में प्रतिभाग किया, देश के लिए मेडल जीते…उन सभी खिलाड़ियों को यूपी सरकार ने लखनऊ में आमंत्रित कर सम्मानित किया था। ओलंपिक खेलों में कोई खिलाड़ी अगर स्वर्ण पदक जीतता है तो सरकार उसे 6 करोड़ की राशि, रजत पदक जीतता है तो 3 करोड़ की राशि और कांस्य पदक जीतता है तो एक करोड़ की राशि प्रदान की जाती है। इसके अलावा उन्होंने कहा अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से बहुत सारी घोषणाएं की हैं और अनेक कार्यक्रम प्रारंभ हुए हैं। चाहे वह अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि को बढ़ाने का कार्य हो।”
Read Also: Early Dinner: क्या आप भी बढ़ाना चाहते है अपनी उम्र तो शाम 7 बजे से पहले खा लो खाना
इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर जानकारी दी कि “आज लखनऊ में आयोजित 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। पिछले 10 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में देश में खेल गतिविधियों का विस्तार हुआ है। ‘खेलो इंडिया’, ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ और ‘सांसद खेलकूद प्रतियोगिता’ इसके प्रमाण हैं। प्रतियोगिता में देश भर से सम्मिलित सभी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!”
