( सत्यम कुशवाह ), अयोध्या धाम- उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम में बने राम मंदिर के गर्भ गृह में प्रभु रामलला की 22 जनवरी को भव्य दिव्य प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इस ऐतिहासिक उत्सव को लेकर सारा देश राममय हो गया है। वहीं देश-दुनिया के श्रद्धालुओं में प्रभु रामलला के अद्भुत दर्शनों की उत्सुकता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता जनार्दन एवं समस्त श्रद्धालुओं से अपनी बारी का इंतजार कर सहयोग करने की अपील की है।
प्रेस वार्ता करते हुए सीएम योगी ने कहा है कि “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से 22 जनवरी को संपन्न होना है। स्वभाविक रूप से संपूर्ण अयोध्या धाम, उत्तर प्रदेश और देश में उत्साह का माहौल है। अयोध्या में समारोह के दिन से बाहर क्या व्यवस्थाएं हुई हैं, स्थानीय व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मैं एक बार पुन: यहां आया हूं। स्थानीय स्तर पर प्रशासन और प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने पहले से ही यहां पर व्यवस्थाओं को चाहे वह यहां लोकल स्तर पर ट्रस्ट के साथ समन्वय का हो यहां की सुविधाओं को हो ट्रैफिक या सुरक्षा हो और अन्य प्रकार की सभी व्यवस्थाओं को बेहतर तालमेल से आगे बढ़ाकर के 22 जनवरी के इस ऐतिहासिक पल के कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ और प्रतिबद्धता के साथ सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।”
सीएम योगी ने कहा कि 22 जनवरी के बाद भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा रामलला के दर्शन के लिए जो व्यवस्था लागू होगी। यहां स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार पूरा सहयोग करके आने वाले श्रद्धालुओं को यहां पूरी श्रद्धा के साथ उन्हें प्रभु के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इसके लिए यहां टेंट सिटी भी लगाई गई हैं, धर्मशालाएं और होटल भी यहां बने हुए हैं। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, गोरखपुर या अन्य शहरों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था भी की गई है। जिससे किसी भी स्तर पर किसी भी श्रद्धालु को असुविधा ना हो, इसके सारे इंतजाम किए गए हैं इसके साथ ही सुरक्षा के चौक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। हर एक के मन में उत्साह है उमंग है क्योंकि पांच सदी के बाद ये अवसर आया है। स्वाभाविक है हर श्रद्धालु इस बात को चाहता है कि मैं भी रामलला के दर्शन करूं, इसलिए मेरी अपील होगी सभी से जनता जनार्दन से कि जो भावनाएं उनके मन में हैं वही भावनाएं हमारे मन में भी हैं और इसलिए हम लोग बेहतर तालमेल और समन्वय से रामलला के दर्शन के लिए आएंगे तो प्रभु के आराम से दर्शन भी हो पाएंगे और किसी श्रद्धालु को कोई कष्ट भी नहीं होगा। इससे अयोध्या धाम आने वाले किसी भी यात्री को असुविधा भी नहीं होगी।
Read Also: रामलला की पहली तस्वीर आई सामने, फोटो में देखें झलक, 22 को होगी प्राण प्रतिष्ठा
सीएम ने लोगों से अपील की है कि वे पैदल ना चलें। हम लोग देख रहे हैं बहुत सारी जगह से लोग पैदल ही चले आ रहे हैं। वे पैदल ना चलें भीषण शीतलहर चल रही है। अपने बिना बताए कार्यक्रम के अनुसार ना चलें। श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन सुलभता से कराने के लिए हम लोग भी पूरा सहयोग करेंगे और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ इस बारे में विस्तृत चर्चा करके कार्ययोजना भी बनाएंगे। लेकिन हर व्यक्ति अपने तरीके से आएगा तो कहीं अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो इसलिए जैसे अभी तक आप सहयोग करते आए हैं वैसे ही आगे भी करें। इससे प्रभु के दर्शन करके आने वाले सभी श्रद्धालुओं को आनंद की अनुभूति होगी। इसके लिए बेहतर तालमेल की दिशा में प्रयास प्रारंभ किए गए हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं जैसे सभी कार्यक्रम संपन्न हुए हैं 22 जनवरी का कार्यक्रम भी ऐतिहासिक कार्यक्रम है भारत के विश्वास और लोक आस्था की व गौरव की पुनर्प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम को हम लोग जनता के सहयोग, पूज्य संतों के आशीर्वाद से और रामलला की कृपा से सफल बनाएंगे। लोग थोड़ा सा धैर्य रखें और अपनी बारी का इंतजार करते हुए यहां के कार्यक्रम के अनुसार आएं और रामलला के आनंदमय दर्शन करें।
इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी की पावन जन्मस्थली श्री अयोध्या जी के लिए देश-दुनिया के श्रद्धालुओं/पर्यटकों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस क्रम में 30 दिसंबर 2023 को ‘महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट’ के उद्घाटन के उपरांत महज 17 दिन में अवधपुरी देश के चारों कोनों से जुड़ गई है। श्री अयोध्या जी के लिए 05 शहरों-दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु से अब सीधी फ्लाइट उपलब्ध है और यह कार्य निरंतर बढ़ता जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
