CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि कुछ लोग अपने राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान कर रहे हैं, जबकि औरंगजेब और बाबर जैसे ऐतिहासिक लोगों की तारीफ कर रहे हैं।योगी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा, “ऐतिहासिक जानकारी ना होने की वजह से लोग समाज में नफरत फैला रहे हैं और सांप्रदायिक तनाव पैदा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि जिस देश में हर नागरिक छत्रपति शिवाजी का सम्मान करता है, वहां ऐसे लोग हैं जो छत्रपति शिवाजी पर टिप्पणी कर रहे हैं और आक्रांता औरंगजेब और बाबर का महिमामंडन कर रहे हैं।
Read also-कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे बोले- कर्नाटक सरकार जाति जनगणना रिपोर्ट पर करेगी चर्चा
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश: देश के अंदर चार करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है। उत्तर प्रदेश में 60 लाख लोगों को आवास की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। ये लोग जातिवाद की बात करते हैं, जातियता की चर्चा करते हैं। इन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि इन लोगों ने अपने कार्यकाल में कितने दलितों के मकान बनाए। कितने सामाजिक न्याय के महापुरुषों को सम्मान दिया, आप देखेंगे कि जीरो आएगा क्योंकि किया ही नहीं।
Read also-पश्चिम बंगाल भर्ती विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दी बेदाग शिक्षकों को पद पर बने रहने की अनुमति
इन्हें केवल वोटबैंक के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए ये लोग नया प्रोपेगेंडा कर रहे हैं। महापुरुषों को गाली दे रहे हैं, राष्ट्र नायकों का अपमान कर रहे हैं। इतिहास की जानकारी ना होने के कारण लगातार इस प्रकारक के अनर्गल प्रलाप करते हैं, जिससे समाज में विद्वेष पैदा हो। जातिय संघर्ष हो और आपस में लड़ाने की साजिश के चलते लगातार माहौल करने का प्रयास है। जिस देश का प्रत्येक नागरिक छत्रपति शिवाजी महाराज को सम्मान देता है, वहां पर वोट बैंक के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति टिप्पणी करना और औरंगजेब को महिमामंडित करना ये देश के साथ कहां का न्याय है।”