CNG-PNG Price: अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने CNG की कीमत को 8.13 रुपए प्रति किलोग्राम रुपए प्रति किलोग्राम और पीएनजी की कीमत को 5.6 रुपए घन सेंटीमीटर तक घटा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक नई कीमतें 8 अप्रैल को रात 12 बजे लागू हो गई हैं। एटीजीएल का यह फैसला केंद्रीय कैबिनेट डॉमेस्टिक गैस प्राइसिंग के नए फॉर्मूले को लागू करने के एक दिन बाद आया।
सरकार का कहना है कि नए फॉर्मूले से सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में 10 फीसदी तक की कमी आ जाएगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को बताया था कि घरेलू गैस की कीमतों को अब अंतराष्ट्रीय गैस हब की जगह इंपोर्टेड क्रूड के साथ लिंक कर दिया गया है। घरेलू गैस की कीमत भारतीय क्रूड बास्केट के दाम का 10 फीसदी होगी। इतना ही नहीं, अब सीएनजी और पीएनजी की कीमत हर महीने तय होगी। जबकि, पहले साल में दो बार यानी हर 6 महीने पर कीमतें तय की जाती थी।
Read also:- लोक सभा ELECTION 2024 को लेकर काग्रेस की विपक्ष को एकजुट करने की पहल शुरु
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सरकार 2023 तक भारत में प्राथमिक ऊर्जा मिश्रण में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को मौजूदा 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है। सुधारों से नेचुरल गैस खपत का विस्तार करने में मदद मिलेगी और उत्सर्जन में कमी और शुध्द शून्य के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान मिलेगा।
CNG-PNG Price:
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
