चरखी दादरी(प्रदीप साहू): कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार की कारगुजारियों के चलते किसानों पर चौतरफा मार पड़ रही है।
पहले जलभराव व कृषि कानूनों को लेकर किसानों की दयनीय हालत हो गई थी, अब किसानों को खाद के लिए बच्चों सहित पुलिस थानों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। समय आने पर लोगों की आस्था अनुरूप ही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा जिले के गांव चरखी में युवा नेता अमित नीटू सांगवान के निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और कई ग्रामीणों ने दूसरी पार्टियां को कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की घोषणा की, कार्यक्रम में पार्टी नेताओं के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।
सांसद ने कहा कि इस समय किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर हैं और सरकार द्वारा कोई सूध नहीं ली जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है तो विपक्ष में सकारात्मक भूमिका निभा रही है।
लोगों की लगातार कांग्रेस पार्टी में आस्था बढ़ रही है। पार्टी का लगातार कुनबा बढ़ रहा है। यही कारण है कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
