Coconut Water Side Effects : नारियल पानी को आमतौर पर एक हेल्दी और हाइड्रेटिंग ड्रिंक माना जाता हैं. ये ड्रिंक शरीर को इलेक्ट्रोलाइट्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे जरूरी पोषक तत्व देता है और गर्मी के दिनों में स्वाभाविक रूप से एनर्जी को बढ़ाने में मदद करता है. आपको बता दें कि नारियल पानी हर व्यक्ति के लिए उतना फायदेमंद नहीं होता. कुछ खास हेल्थ कंडीशन्स में इसका सेवन उलटा नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में जानना जरूरी है कि किन लोगों को नारियल पानी पीने से परहेज करना चाहिए और इसके पीछे क्या कारण होते हैं।Coconut Water Side Effects
किडनी प्रॉब्लम्स वाले लोग- आपको बता दें कि नारियल पानी में पोटैशियम की मात्रा काफी आधिक होती हैं किडनी के रोगियों को अधिक पोटैशियम हानिकारक हो सकता है क्योंकि उनकी किडनी इसे सही तरीके से फिल्टर नहीं कर पाती, जिससे हार्ट रिदम बिगड़ सकता है।
Read also- Delhi Pollution : दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, एक्यूआई 380 के पार
डायबिटीज के मरीज- नारियल पानी प्राकृतिक रूप से मीठा होता है। इसकी वजह से इसका अधिक सेवन ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है, खासकर जब यह प्रोसेस्ड या फ्लेवर्ड हो। डायबिटिक मरीजों को सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए।
लो ब्लड प्रेशर वाले लोग- नारियल पानी ब्लड प्रेशर को नेचुरली कम करता है। ऐसे में जिन लोगों का ब्लड प्रेशर पहले से ही कम रहता है, उनके लिए यह चक्कर, थकान या बेहोशी की समस्या पैदा कर सकता है।
अस्थमा या एलर्जी से ग्रस्त व्यक्ति- कुछ लोगों को नारियल से एलर्जी हो सकती है, जिससे स्किन रैशज, सांस लेने में दिक्कत या एनाफिलैक्सिस जैसी सीरियस इफेक्ट हो सकती है।Coconut Water Side Effects
Read also- Health Benefits : एवोकाडो नहीं, आंवला है असली सुपरफूड, रोज एक आंवला कर सकता है ये बड़े कमाल
जिन्हें बार-बार पेशाब की समस्या होती है- नारियल पानी एक नेचुरल डाइयूरेटिक है, जो बार-बार यूरिन आने की समस्या को और बढ़ा सकता है। जिन लोगों को बार-बार पेशाब आने की परेशानी है, उन्हें इसका सीमित सेवन करना चाहिए।Coconut Water Side Effects
बहुत ज्यादा वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहे लोग- नारियल पानी बहुत कम कैलोरी वाला होता है। अगर कोई वजन बढ़ाने की कोशिश कर रहा है, तो यह पर्याप्त ऊर्जा प्रदान नहीं कर पाता और ऐसे लोगों को अधिक कैलोरी वाले ऑप्शनल लेने चाहिए।Coconut Water Side Effects
